सामाजिक सुरक्षा पेंशन का पैसा अब एटीएम से निकाल सकेंगे हितग्राही
रायपुर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन राशि निकालने में अब हितग्राहियों को निगम मुख्यालय या बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ंेगे। हितग्राही अब हर माह अपनी सुविधा के अनुसार एटीएम में जाकर मासिक पेंशन राशि निकाल सकेंगे।
दरअसल महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को वीरांगना अवंति बाई लोधी वार्ड-6 के त्रिमूर्तिनगर बस्ती पहुंचे और नगर निगम राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजलि राधेश्याम विभार, सामाजिक कार्यकर्ता संजय सोनी, सूरज नायक, देवराज की उपस्थिति में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्र 300 हितग्राहियों को आइडीबीआइ बैंक का एटीएम कार्ड सौंपा।
इस दौरान आइडीबीआइ बैंक के अधिकारियों ने चालू माह की पेंशन राशि मौके पर ही सभी पात्र हितग्राहियों को देते हुए अगले माह से पेंशन राशि उनके बैंक खाते में डाले जाने की जानकारी दी। वार्ड पार्षद एवं एमआइसी सदस्य अंजलि राधेश्याम विभार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 300 हितग्राहियों को बैंक एटीएम कार्ड प्रदत्त करने की योजना का शुभारंभ करने पर वार्डवासियों की ओर से महापौर एजाज ढेबर को धन्यवाद दिया। इस मौके पर महापौर ढेबर ने कहा कि एटीएम कार्ड मिल जाने से हितग्राहियों को सीधे लाभ मिलेगा।
अतिक्रमण पर नगर निगम ने की कार्रवाई
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रायपुर नगर निगम लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को निगम आयुक्त प्रभात मलिक के निर्देश पर जोन चार के कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में नगर निवेश विभाग और नगर निगम मुख्यालय की नगर निवेश उड़नदस्ता टीम ने मालवीय रोड, चिकनी मंदिर, आरएसशुक्ला मार्ग, एडवर्ड रोड, बैजनाथपारा मार्ग और गांधी मैदान इलाके में ताबड़तोड़ अभियान चलाया।
मालवीय रोड, बैजनाथपारा, एडवर्ड रोड, गांधी मैदान में चलाया अभियान, अतिक्रमण हटाती नगर निगम की टीम। -फोटो निगम
बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त करवाने चलाए गए अभियान से अतिक्रमणधारियों में हड़कंप मचा रहा। जोन चार के कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी ने बताया कि बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर लगभग 80 अतिक्रमण हटाए गए, वहीं गांधी मैदान से चार अवैध ठेलों को हटाकर जेसीबी मशीन की सहायता से जब्त करने की कार्रवाई की।