Business

Paytm जैसी बड़ी कंपनी में हिस्‍सेदारी लेने का आ रहा मौका

नई दिल्‍ली। IPO बाजार में फिर धमाल मचने वाला है। Paytm समेत एक से बड़ी एक कंपनियां अपना ऑफर लॉन्‍च करने वाली हैं। निवेशकों को अगले कुछ महीने खाली बैठने का समय नहीं मिलेगा। उनके पास प्राइमरी मार्केट से (Primary Market) कमाई के कम से कम आधा दर्जन ऑप्‍शन आएंगे। इन ऑप्‍शन में Paytm, PolicyBazaar, ESAF Small Finance Bank, Anand Rathi Wealth, Tarsons Products, Sapphire Foods और HP Adhesives का ऑफर शामिल होगा। इन कंपनियों को Market regulator Sebi की मंजूरी मिल गई है।

इसमें डिजिटल रूप से वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी Paytm अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का आकार बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये करेगी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक अलीबाबा समूह की फर्म एंट फाइनेंशियल और सॉफ्टबैंक सहित अन्य मौजूदा निवेशकों ने पेटीएम में अपनी अधिक हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए कुल 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की थी, जिसमें 8,300 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 8,300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी।

मौजूदा शेयरधारकों द्वारा अधिक हिस्सेदारी बेचने के फैसले से ओएफएस का आकार 1,700 करोड़ रुपये बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। एक सूत्र ने कहा, ‘‘बिक्री पेशकश का लगभग आधा हिस्सा एंट फाइनेंशियल और बाकी अलीबाबा, एलिवेशन कैपिटल, सॉफ्टबैंक और अन्य मौजूदा शेयरधारकों द्वारा है।’’

पेटीएम ने अपने आईपीओ दस्तावेज में सॉफ्टबैंक द्वारा हिस्सेदारी बेचने का जिक्र नहीं किया था। एंट फाइनेंशियल को नियामकीय आवश्यकताओं के तहत अपनी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से नीचे लाने के लिए कम से कम पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनी है।

इसके साथ ही ई-कॉमर्स मंच Nykaa और Fino Payments Bank Ltd भी अपना IPO ला रही हैं। Nykaa की ऑपरेटर कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के मुताबिक उसने अपने IPO के तहत कीमत का दायरा 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 28 अक्टूबर को खुलेगा और 1 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत 630 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 41,972,660 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। Nykaa ने बताया कि पेशकश में पात्र कर्मचारियों के लिए 250,000 इक्विटी शेयर आरक्षित हैं। न्याका सौंदर्य उत्पादों की खरीद के लिए एक ऑनलाइन मंच है, जिसकी शुरुआत 2012 में हुई थी।

दूसरी तरफ Fino Payments Bank Ltd का IPO Nykaa के एक दिन बाद 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ में 300 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है। Fino Paytech Ltd ऑफर फॉर सेल (OFS) में 1.56 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। Axis Capital, CLSA Capital, ICICI Securities और Nomura Financial advisory and Securities इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

इनके अलावा रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज ने सेबी के पास IPO के लिए दस्तावेज जमा कराए थे। आईपीओ के तहत कंपनी 60 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश करेगी। वहीं पॉलिसी बाजार (Policy Bazzar) और पैसा बाजार (Paisa Bazzar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक लि. को आईपीओ के जरिये 6,017.50 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है। आईपीओ के तहत कंपनी 3,750 करोड़ रुपये रुपये मूल्य के नये इक्विटी जारी करेगी जबकि मौजूदा शेयरधारक 2,267.50 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिये रखेंगे।

Related Articles

Back to top button