आज हर राज्य में प्रेस कांफ्रेंस करेगी कांग्रेस, मोदी सरकार को घेरने की है तैयारी
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले (Pegasus espionage case) में कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी संसद के बाहर भी शुरू हो गई है। पेगासस प्रोजेक्ट को लेकर जारी मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर आज कांग्रेस पार्टी देश के हर राज्य में प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है। साथ ही सभी प्रदेशों की पार्टी यूनिट गुरुवार को राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन करेगी। मंगलवार को विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने केंद्र सरकार पर इस मामले को लेकर जोरदार हमला किया था।
टेलीफोन हैकिंग की लिस्ट में राहुल का भी है नाम
इस क्रम में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी आरोप लगाते हुए कहा था कि पेगासस रिपोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के टेलीफोन के हैकिंग का भी खुलासा हुआ है। साथ ही 2019 के आम चुनाव में मोदी सरकार द्वारा जासूसी कराने की बात भी सामने आई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बनाने का फैसला किया है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग भी करेगी।
इस क्रम में मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा था, ‘शायद अगला सनसनीखेज खुलासा होगा कि इस स्पाइवेयर के माध्यम से मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार भी गिराई गई, अरुणाचल की सरकार, मणिपुर सरकार व गोवा के जनमत से भी कांग्रेस को वंचित कर दिया! ना जाने कहाँ-कहाँ, कौन-कौन सी सरकारें गिराई गई, ये सब अब सामने आ जाएगा।’
केंद्र सरकार पर हमलावर तेवर में है विपक्ष
पेगासस जासूसी प्रकरण के खुलासे के बाद से ही केंद्र सरकार पर लगातार विपक्षी नेताओं की ओर से हमला जारी है। इस मामले में कथित तौर पर फोन टैपिंग की सूची में राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों और जजों व पत्रकारों के नाम शामिल हैं। मामले में कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने बड़े नेताओं व कर्नाटक में सरकार गिराने का आरोप मोदी सरकार पर लगाया।