Top Stories

पूरी दुनिया में परेशानी का सबब बन रहे हैं कोरोना के बढ़ते मामले, डेल्‍टा, लैंब्‍डा ने भी बढ़ाई चिंता

नई दिल्‍ली । डेढ़ वर्ष के बाद भी पूरी दुनिया में कोरोना महामारी चिंता की वजह बनी हुई है। वहीं अब इसके लगातार सामने आते नए वैरिएंट वैज्ञानिकों के लिए पहेली बनते जा रहे है। इन वैरिएंट की खास बात ये है कि ये पहले से अधिक ताकतवर बनकर सामने आ रहे हैं। डेल्‍टा, बीटा, गामा वैरिएंट पहले से ही दुनिया के कई देशों में कहर मचाए हुए हैं और अब लैंब्‍डा वैरिएंट के सामने आने से परेशानी और अधिक बढ़ गई है।

आपको बता दें कि विश्‍व के 100 देशों में अब तक डेल्‍टा वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 31 देशों में लैंब्‍डा वैरिएंट की भी पुष्टि की जा चुकी हे। आपको बता दें कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने पहले डेल्‍टा वैरिएंट को अब तक का सबसे घातक वैरिएंट बताते हुए इसको वैरिएंट ऑफ कंसर्न की सूची में शामिल किया था। वहीं इसके बाद सामने आने वाला लैंब्‍डा वैरिएंट इससे भी अधिक खतरनाक बताया जा रहा है। लगातार सामने आते जा रहे वैरिएंट की वजह से दुनिया के कई देश फिर से प्रतिंबध लगाने पर भी विचार करने लगे हैं। वहीं कई देशों में अब भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

आईएएनएस ने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के हवाले से बताया है कि पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले 185.5 लाख तक जा पहुंचे हैं जबकि 40 लाख से अधिक लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्‍टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना के मामले 185,500,538 हो चुके हैं जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्‍या 4,009,084 तक जा पहुंची हैं। वहीं अब तक पूरी दुनिया में वैक्‍सीन की करीब 3,351,337,474 खुराक अब तक दी जा चुकी हैं।

म्‍यांमार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्‍कूलों को बंद कर दिया है। खेल और शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में देश के सभी स्‍कूलों को फिलहाल दोबारा बंद करने को कहा गया है। इसमें प्राइवेट, बेसिक शिक्षा, बौद्ध मठों द्वारा चलाए जा रहे स्‍कूल भी शामिल हैं। पिछले माह ही यहां पर स्‍कूलों को खोला गया था।

आस्‍ट्रेलिया में सिडनी एक बार फिर से बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से लॉकडाउन की गिरफ्त में आ चुका है। यहां पर लोगो को घर से बाहर न निकलने को कहा गया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि देश कोरोना की वजह से जबरदस्‍त चुनौती का सामना कर रहा है। इसकी वजह से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। यहां पर डेल्‍टा वैरिएंट के 400 मामले सामने आने से भी सरकार की चिंता बढ़ गई है।

आईएएनएस ने शिन्‍हुआ एजेंसी के हवाले से बताया है कि रूस में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 24818 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 734 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ा है। राजधानी मास्‍को इससे सबसे अधिक प्रभावित है। यहां पर गुरुवार को 6040 मामले सामने आए हैं।

ऐसे ही ईरान में गुरुवार को 23391 मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 3327526 तक पहुंच गए हैं। कोरोना से होने वाली संख्‍या की बात की जाए तो ये 85359 है। यहां पर अब तक वैक्‍सीन की 4,517,607 खुराक दी जा चुकी हैं। जबकि 2,090,510 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button