Entertainment

सीन के मुताबिक कपड़े खरीदते थे दिलीप कुमार, अपने दर्जी को लेकर जाते थे शोरूम में

मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है। बुधवार 7 जुलाई को उनका मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में इंतकाल हो गया था। उनके इंतकाल से बॉलीवुड में शोक का माहौल है। फिल्मी सितारों से लेकर देश की कई बड़ी हस्तियों ने दिलीप कुमार के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया। अब उनके दर्जी इब्राहिम खान ने अभिनेता से जुड़ी खास बातें बताई हैं।

इब्राहिम खान ने बताया है कि दिलीप कुमार उसके साथ जाकर शोरूम में फिल्म के सीन के मुताबिक कपड़े खरीदते थे। दिलीप कुमार के स्टाइल, उनके सूट और कपड़ों की खूब तारीफ हुआ करती थी। दिलीप कुमार अपने कपड़े इब्राहिम खान के पास से ही सिलाया करते थे। 45 वर्षों तक दिलीप कुमार के निजी दर्जी रहे इब्राहिम कहते हैं कि यूसुफ साहब (दिलीप कुमार) के कपड़े आखिर तक मैंने ही बनाए थे।’

इब्राहिम खान ने आगे कहा, ‘जब वह किसी फिल्म को साइन करते थे, तो निर्माता से कहते थे कि यह मेरे दर्जी हैं, यह पैसे वाले नहीं हैं, इसलिए इन्हें कुछ रकम दे दीजिए। फिर कहानी के मुताबिक वह मुझे अपने साथ लेकर बाम्बे (मुंबई) के बड़े-बड़े शोरूम में जाकर हर सीन के मुताबिक कपड़े खुद खरीदते थे। मुझे याद है विधाता फिल्म जब आई थी, तब उसमें उनका और शम्मी कपूर का कोयले वाला इंजन चलाते हुए एक गाना था।’

इब्राहिम खान ने आगे कहा, ‘फिल्म के निर्माता गुलशन राय ने मुझसे कहा कि शम्मी कपूर के कपड़े उनका दर्जी बनाएगा, तुम बस नीले रंग का कपड़ा लाकर दे दो, जो दिलीप कुमार के लिए बनाने वाले हो। मैंने कपड़ा दे दिया और यूसुफ साहब की इंजन ड्राइवर वाली ड्रेस मैं बनाकर ले आया। यूसुफ साहब ने उस नई ड्रेस को सड़क पर, ईंटों पर मुझसे रगड़वाया, फिर उसे धोकर पहना। रगड़ने की वजह से ड्रेस पर काले रंग के दाग लग गए थे, जैसे कोयला लगा हो। वहीं शम्मी साहब की ड्रेस एकदम नई लग रही थी। वह इस कदर अपने लुक का ख्याल रखते थे।’

आपको बता दें कि दिलीप कुमार का बुधवार सुबह 7.30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में इंतकाल हो गया था। शाम 5:00 बजे के करीब मुंबई के जुहू स्थित कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस मौके पर उनकी पत्नी सायरा बानो परिवार के लोग और बड़ी संख्या में प्रशंसक भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए थे। दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने शाहरुख खान, धर्मेंद्र, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रणबीर कपूर जैसी कई हस्तियां पहुंची थी। शाहरुख खान सायरा बानो को संभालते भी नजर आएं।

Related Articles

Back to top button