Entertainment

Race 3 के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी हुए जाली वैक्सीनेशन ड्राइव का शिकार, 356 लोगों को लगी फर्जी वैक्सीन

नई दिल्ली : टिप्स कंपनी के मालिक और फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की बिल्डिंग में हाल ही में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन ड्राइव संपन्न हुआl इस अवसर पर उनके ऑफिस से जुड़े 356 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाईl हालांकि यह वैक्सीनेशन जाली निकला और वे सभी फर्जी वैक्सीनेशन ड्राइव के शिकार हो गएl इस मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया हैl मुंबई में अब तक फर्जी वैक्सीनेशन के तीन मामले सामने आ चुके हैं और इसी कंपनी का नाम अन्य जाली वैक्सीनेशन ड्राइव में भी सामने आया हैl

इस बारे में बताते हुए निर्माता रमेश तौरानी ने कहा, ‘एसपी इवेंट की टीम ने वैक्सीनेशन ड्राइव हमारे ऑफिस में कियाl लगभग 356 लोगों को वैक्सीनेशन हुआl अब हम पुलिस के मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे है कि हमें आगे क्या करना चाहिएl’

वहीं मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक और प्रोडक्शन हाउस ने शिकायत दर्ज कराई हैl उनका भी यही कहना है कि इसी टीम ने कांदिवली में फर्जी वैक्सीनेशन ड्राइव किया हैl मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से फर्जी वैक्सीनेशन ड्राइव मामले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया हैl मुंबई पुलिस जल्द इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले से जुड़ी और जानकारियां साझा करने वाली हैl गौरतलब है कि कोरोना महामारी से बचने का एक ही उपाय है और वह है वैक्सीनेशनl इसके चलते वैक्सीनेशन की भारी मांग हैl हालांकि कुछ लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम है और इस प्रकार वैक्सीनेशन को लेकर की जा रही जालसाजी से भी लोगों की मानसिकता पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

रमेश तौरानी फिल्म निर्माता हैl उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया हैl उन्होंने सलमान खान की फिल्म रेस 3 का भी निर्माण किया था। इस फिल्म में सलमान खान की अहम अभुमिका थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीl इस फिल्म में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल भी नजर आए थेl

Related Articles

Back to top button