World

इजरायल की नई सरकार को नेतन्याहू ने बताया ‘कपटी’, किया वादा- जल्द करूंगा सत्ता में वापसी

तेल अवीव। इजरायल (Israel) पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने जल्द ही सत्ता में वापसी करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि आठ दलों की नई गठबंधन सरकार को गिराकर सत्ता में वापसी करूंगा। नेतन्याहू सत्ता पर सबसे लंबे समय तक काबिज रहे और 12 वर्षो तक प्रधानमंत्री रहे। उन्हें रविवार को उस समय सत्ता से बाहर होना पड़ा, जब संसद में विश्वास मत हासिल कर संयुक्त गठबंधन के नेता नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennette) नए प्रधानमंत्री बन गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, 71 वर्षीय नेतन्याहू ने बतौर विपक्षी नेता सोमवार को पहली बैठक की और इस दौरान सत्ता में वापसी का वादा किया। उन्होंने बेनेट सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि इस कपटी सरकार को जल्द ही गिरा दिया जाएगा। नेतन्याहू ने अपनी पार्टी और गठबंधन के सांसदों से कहा कि वे संसद में नई गठबंधन सरकार को पंगु बनाने के लिए एकजुटता और अनुशासन दिखाएं।

संसद में अपने भाषण में भी नेतन्याहू ने नई सरकार को खतरनाक करार दिया था और कहा था वह पूरी क्षमता से विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। लिकुड पार्टी का नेतृत्व करेंगे और गठबंधन सरकार को सत्ता से हटाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे। इजरायल की सुरक्षा उनके जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है। ट्विटर पर देशवासियों के लिए नेतन्याहू ने प्यार और आभार जताया।

बता दें कि समझौते के तहत बारी-बारी से बेनेट और याइर लैपिड प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे। इसी समझौते के तहत 49 वर्षीय बेनेट को पहले प्रधानमंत्री बनाया गया है। जबकि लैपिड विदेश मंत्री बने हैं। दो वर्ष बाद लैपिड प्रधानमंत्री बनेंगे। दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता नफ्ताली बेनेट ने संसद में बहुमत हासिल कर, रविवार को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। देश की नई सरकार में 27 मंत्री हैं इनमें से 9 महिलाएं हैं। बेनेट 120 सदस्यीय सदन में 61 सांसदों की कमजोर सरकार का नेतृत्व करेंगे।

Related Articles

Back to top button