Madhy Pradesh

कोरोना काल की पुलिसिंग जनता की सुरक्षा के लिये जनता के सहयोग से ही हो- डीजीपी विवेक जौहरी

— डीजीपी ने वेबकास्टिंग के माध्‍यम से प्रदेश पुलिस को किया संबोधित

मध्यप्रदेश। महामारी काल में पुलिसिंग परम्‍परागत् पुलिसिंग से हटकर होती है। महामारी काल में पुलिसिंग जनता की सुरक्षा के लिये जनता के सहयोग से ही हो। तभी इस महामारी को नियंत्रित किया जाना संभव होगा। यह बात पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने मंगलवार को वेबकास्टिंग के माध्‍यम से प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्‍होंने कहा कि महामारी के दौर में हमारे कई साथी जनसेवा करते शहीद हुए हैं। उनकी शहादत को सच्‍ची श्रद्धांजलि यही होगी की आप लोग अपनी सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखें। कोरोना प्रोटोकाल बिहेवियर पूरी दृढ़ता से अपनाएं तथा समय-समय पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुख्‍यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। जन सेवा के लिये आपका स्‍वस्‍थ होना अनिवार्य है।

— अनलॉक में पुलिस को अधिक सर्तक रहना होगा

डीजीपी ने कहा कि जनता कर्फ्यू शिथिल किया गया है इससे सार्वजनिक स्थलों पर आम जनता की आवाजाही बढ़ेगी। ऐसे में पुलिस को और अधिक सर्तक एंव सवाधानी रखना होगी। पुलिस अधिकारियों ,कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान डबल मास्क, एन-95 मास्क एवं आवश्यकतानुसार मास्क लगाए जाने के उपरांत फेसशील्ड का भी उपयोग करना चाहिए। अभियुक्त की गिरफ्तारी, मुल्जिम पेशी अथवा ड्यूटी के दौरान अन्य व्यक्तियों के सम्पर्क में आने की स्थिति में समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा हैंडवाश से अच्छी तरह धोऐंगे , सेनेटाईज़ करेंगे। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य कोविड संबंधी प्रोटोकॉल्स का पालन करेंगे। स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौटे कोविड संक्रमित पुलिस अधिकारी , कर्मचारी समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवायें। स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर अविलंब चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर समुचित उपचार करवायें। कोमोर्बिड व गंभीर बीमारियों से पीड़ित पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों से साधारण ड्यूटी ली जाए। इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्रों अथवा भीड़-भाड़ वाले ऐसे स्थलों पर ड्यूटी में न लगाया जाए, जहां उनके संक्रमित होने की संभावना अधिक है। ईकाई प्रमुख अपनी ईकाई में प्रत्‍येक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी का वैक्‍सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित करेंगें। जिन पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों को वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया है उन्हें द्वितीय डोज नियत समय सीमा में दिया जाए। शासन के निर्देशानुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है अतः अभियान चलाकर पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों के परिजनों का वैक्सीनेशन आवश्यक रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करें।

— कालाबाजारी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें

कोरोना कर्पयू में शिथिलता से आमजनता के लिये आवश्यक सामग्रियों, दवाईयों व अन्य आवश्यक उपकरणों की मॉग बाजार में अधिक होने से जमाखोरी एवं कालाबाजारी की प्रबल संभावना है, आसूचना संकलन कर कालाबाजारी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही आवश्यक है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ही किसी भवन या निवास स्थान में प्रवेश किया जाए। केवल गंभीर मामलों में अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाए। ऐसी दशा में कोविड से बचाव के लिए सुरक्षात्मक किट का उपयोग किया जाए। जमानती अपराधों में गिरफ्तारी आवश्यक होने पर मौके पर ही गिरफ्तारी कर जमानत देनें की कार्यवाही कर ली जाये उन्हें थाने पर न लाया जाए। कोविड वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा है इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक भ्रांतियां , अफवाहें प्रचलित हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन हेतु जाने वाले स्वास्थ्य अमले के सुरक्षा के साथ-साथ ही कानून व्यवस्था संबंधी समुचित उपाय किये जाए। आम नागरिकों को उनकी साधारण समस्यों के निराकरण हेतु ईमेल, व्हॉट्सअप, सीटीजन पोर्टल जैसे ई-माध्यमों के इस्तेमाल हेतु प्रोत्साहित किया जाए।

Related Articles

Back to top button