Business

शेयर मार्केट खुलते ही पहुंचा 51000 के पास, इन स्‍टॉक्‍स में दिख सकता है मूवमेंट

नई दिल्‍ली। Share Market मंगलवार को 50,922 अंक के High पर खुला। HDFC Bank को छोड़कर BSE 30 इंडेक्‍स के सारे स्‍टॉक ग्रीन थे। सिर्फ HDFC Bank डाउन था। NSE Nifty भी 78 अंक ऊपर 15,276 पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आज बाजार में अच्‍छा मूवमेंट रहेगा। एक दिन पहले BSE ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है। उसके यहां लिस्‍टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) सोमवार को पहली बार 3,000 अरब डॉलर पहुंच गया।

दो दशक से भी कम समय में शेयर बाजार ने 125 अरब डॉलर से 3,000 अरब डॉलर का मुकाम हासिल किया है। BSE में लिस्‍टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,18,94,202.30 करोड़ रुपये (3,000 अरब डॉलर) रहा। कारोबार के दौरान, BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 219 लाख करोड़ रुपये के ऊपर निकल गया था।

सोमवार को भी तेजी

इससे पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 111 अंक की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ। बैंकिंग और तेल-गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। मेटल और टेलीकॉम शेयरों में बिकवाली ने सूचकांकों की बढ़त पर रोक लगा दी। हालांकि, मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच कारोबारी सत्र में उतार-चढ़ाव रहा।

बीएसई सेंसेक्स 50,651.90 पर बंद हुआ, जो 111.42 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 50,540.48 पर बंद हुआ था। यह 50,727.28 पर खुला और 50,857.59 के इंट्रा-डे हाई और 50,465.90 के निचले स्तर को छू गया।

इन शेयरों में चमक

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 22.40 अंक या 0.15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,197.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शीर्ष पर रहने वाले शेयर भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और एक्सिस बैंक थे, जबकि प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयर टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा थे।

Related Articles

Back to top button