Petrol-Diesel ने आज दी राहत, जानिए किस कारण नहीं हुई दाम में बढ़ोतरी
नई दिल्ली। Petrol-Diesel की कीमतों में सोमवार को राहत रही। तेल कंपनियों ने इनके रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल जहां 93.21 रुपये प्रति लीटर रहा, वहीं डीजल भी 84.07 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
एक दिन पहले तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने रविवार को 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की। राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई। दिल्ली में डीजल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 84.07 रुपये प्रति लीटर हो गई।
इसी तरह, मुंबई, चेन्नै और कोलकाता में डीजल की कीमत 91.30 रुपये, 88.87 रुपये और 86.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पिछले दाम 91.01 रुपये, 88.62 रुपये और 86.64 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा थी।
रविवार को देश में पेट्रोल की कीमतों में भी इजाफा हुआ। दिल्ली में, पेट्रोल 93.21 प्रति लीटर पर पहुंच गया, शनिवार को 17 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई। मुंबई, चेन्नै और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 99.49 रुपये, 94.86 रुपये और 93.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
कब तय होते हैं भाव
Petrol-Diesel की कीमतें रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं। इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी खर्चे जोड़ने के बाद यह करीब दोगुने हो जाते हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
तेल की कीमत
Petrol Diesel का रेट SMS के जरिए जान सकते हैं। दिल्ली की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक मैसेज बॉक्स RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) टाइप करें और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई RSP 108412, कोलकाता RSP 119941 और चेन्नै के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। SMS के जरिए आपको ताजा रेट मिल जाएंगे।