अच्छी खबर : 18 दिन की बच्ची ने जीती कोरोना वायरस से जंग
— चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की उपस्थिति में बच्ची को उसके परिजन को सौंपा
— शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिचा राठौर की देखरेख में 16 दिन की बच्ची ने अंत में जीत ली कोरोनावायरस से जंग
मध्यप्रदेश। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बच्ची को उसके पिता हाशमी को सोपते हुए कहा, हमें बहुत खुशी ही नहीं अपितु पीपुल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्सिंग पेरामेडिकल एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों पर गर्व हो रहा है कि उनहोने बहुत अच्छा कार्य किया । उन्होंने आगे कहा कोविड —19 के दौरान हमारे समाज सेवकों ने गरीब एवं असहायक वर्ग के लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य किया वह अविस्मरणीय है हम लोग एक योजना बना रहे हैं, जिसके तहत हम समाज सेवकों को थोड़ी सी ट्रेनिंग भी देंगे ताकि वह मरीज को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर सकें, हमें संतोष है कि मरीजो की संख्या में कमी आइ है, परंतु जैसा हम सुन रहे हैं कि तीसरी लहर के तहत उसमें बच्चों पर ज्यादा असर होगा हमें उसके लिए तैयार रहना है ।
आज से करीब 17 दिन पहले प्रयागराज में इलाज ना मिल पाने के कारण रूही खान करीब 700 किलोमीटर की दूरी तय कर इलाज हेतु पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में आयी, उस समय वह करीब 35 सप्ताह के गर्भ से थी , उसकी RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव थी एवं ऑक्सीजन सिचुएशन 80 के करीब था। बच्ची जब पैदा हुई तो वह बहुत कमजोर थी एवं उसकी कोरोना की जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पीपुल्स हॉस्पिटल की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिचा राठौर की देखरेख में उसका इलाज चालू हुआ आज करीब 18 दिन बाद, बच्ची ठीक होकर अपने परिवार जनों के पास जा रही है, इस दौरान पीपुल्स हॉस्पिटल की नर्सिंग सु सुपरिटेंडेंट गिरजा उन्नी के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ ने बच्चे की बहुत अच्छे से देखभाल करी, जिसके परिणाम स्वरूप बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गई।
पिता हाशिम ने कहा कि मैं तो बच्चे के जन्म के बाद उसे हॉस्पिटल में छोड़ इलाहाबाद वापस अपने कार्य पर चला गया था यहां पर देखभाल हेतु परिवार के अन्य सदस्य थे, पीपुल्स हॉस्पिटल वालों ने हमारी अनुपस्थिति में बच्चे का बहुत अच्छे से ध्यान रखा एवं यहां पर उपस्थित मेरे परिवार जनों को किसी प्रकार का कोई प्रेशर नहीं दिया आज हमारी बच्ची स्वस्थ हो गई है और वह पहली बार अपने घर जा रही है, हम पीपुल्स अस्पताल वालों के आभारी हैं कि उन्होंने कठिन समय में हमारा साथ दिया जब हम पूर्ण हताश हो चुके थे उन्होंने हमे सहारा दिया।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋचा राठौर ने बताया जब बच्ची पैदा हुई थी उसका वजन बहुत कम था एवं उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी पर हमारी डॉक्टरों की टीम , नर्सिंग स्टाफ के साथ अपने कार्य में लगी रही जब RTPCR रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई तो मेरी टीम थोड़ा घबरा गई, हम सभी ने मिलकर एक दूसरे का हौसला बढ़ाया एवं अपने कार्य में पुन्हा लग गए आज बच्ची पूर्णता स्वस्थ है उसकी RTPCR रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई एवं फिट फॉर डिस्चार्ज है आज हम सभी को बहुत खुशी हो रही है कि हमने जस्ट बोर्न बेबी को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने में सफलता प्राप्त करी आज उसका वजन भी 2.5 kg है जो एक स्वस्थ बच्चे का होता है उसकी सांसे भी नॉर्मल हो गई है।
पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर रोहित पंडित ने इसअवसर पर पीपुल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्सिंग, एवं अन्य कर्मचारियों की सेवा भावना की तारीफ करते हुए कहा हमें गर्व है कि हमारा पीपुल्स परिवार अपने स्वास्थ्य की चिंता ना करते हुए लगातार मरीजों की सेवा में लगा हुआ है। इस अवसर पर पीपुल्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश कपूर, रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा मलिक ,पीपुल्स हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अशोक मस्के , सभी विभाग अध्यक्ष, डॉक्टर्स नर्सिंग स्टॉप, कॉलेज की प्राध्यापक, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।