ग्लेन मैक्सवेल का दावा- RCB में मेरी भूमिका ऑस्ट्रेलियाई टीम के जैसी है
चेन्नई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ा था। आइपीएल में मैक्सवेल का ये सातवां अर्धशतक था, जो एक या दो नहीं, बल्कि पांच साल के अंतराल के बाद आया। वहीं, हैदराबाद के खिलाफ करीबी मुकाबले में मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक बड़ा दावा किया है।
ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि उनकी बैंगलोर की टीम में भूमिका ऑस्ट्रेलिया टीम के ही समान है। मैक्सवेल ने आइपीएल के पिछले सीजन में 13 मैचों में 108 रन बनाए थे, जिसके बाद पंजाब की फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस सीजन के लिए रिलीज कर दिया था और बैंगलोर नो उनको नीलामी में मोटी रकम खर्च करके खरीदा था। आरसीबी ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये में मैक्सवेल को अपने साथ जोड़ा था और उन्होंने पहले दो मैचों में साबित कर दिया है कि कितने बड़े खिलाड़ी हैं।
हैदराबाद के खिलाफ 41 गेंदों पर तूफानी 59 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने मैच के बाद कहा, “अच्छी शुरूआत है। मेरे लिए यह नई फ्रेंचाइजी है और इन्होंने मेरी भूमिका तय की है। मेरे पीछे जो बल्लेबाज हैं वो बेहतरीन हैं और मेरा यहां वही रोल है जो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए है। मुझे टास्क देने में कप्तान विराट कोहली अच्छे हैं। यह मेरी चौथी आइपीएल टीम है और मेरे पास अपना प्रभाव छोड़ने का दबाव है।”
मैक्सवेल ने तीन सीजन के बाद पहली बार अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार 2016 में अर्धशतक जड़ा था। 2017 और 2018 के सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रहा था, जबकि 2019 के सीजन में वह शामिल नहीं थे। हालांकि, 2020 के सीजन में उनको पंजाब किंग्स के लिए खेलने का मौका मिला था, लेकिन वे आधा दर्जन से ज्यादा पारियां खेलने के बाद भी एक छक्का तक नहीं जड़ पाए थे।