Madhy Pradesh

कोरोना संकट बचाव के तीन उपाय मास्क ,सामाजिक दूरी और बेहतर उपचार : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश। शानिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकट को लेकर प्रदेश के सभी जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट बचाव के तीन उपाय प्रमुख हैं, मास्क का उपाय,सामाजिक ,परस्पर दूरी और बेहतर उपचार और देखभाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मप्र में कोरोना की स्थिति पर एसीएस स्वास्थ्य के प्रेजेंटेशन को देखा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में जन जागरण में सहयोग दें आप सभी, मैं भी संक्रमण रोकने स्वास्थ्य आग्रह पर बैठा था। कठिन हालातों में वारियर्स जुटे हुए हैं। इनका सम्मान किया जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रैल डा अंबेडकर जयंती तक टीका उत्सव रहेगा।इसके लिए तैयारियां पूरी की जाएं। कोविड परिस्थितियों पर सब गंभीर रहें,जन प्रतिनिधि जनता को मास्क के उपयोग की समझाइश दें। कल देश में करीब पांच हजार केस आए,जो चिंतनीय है। कल 24 मृत्यु हुईं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने प्रेजेंटेशन दिया।राज्य में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी। सीएम ने कहा,ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी,अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।कई बार कमी की खबरों के संदर्भ में संग्रहण की प्रवृति बढ़ जाती है।वर्तमान में 180 लाख मे टन उपलब्धता है। वालंटीयर सक्रिय हैं।अनेक स्वैच्छिक संगठन कार्य कर रहे।

सीएम ने बताया बिस्तर क्षमता बढ़ाई जा रही है, सीसीसी ज्यादा सक्षम बनाए जा रहे हैं। करीब 5 हजार प्रकरण मप्र में आए कल देश में डेढ़ लाख के आ आए हैं। पॉजिटिव प्रकरण में34 प्रतिशत रोगी भर्ती हो रहै है । प्रदेश में 66 प्रतिशत रोगी आइसोलेशन में हैं। सक्रिय केस की कुल संख्या 32,707 है।

— अस्पतालों में बेड ऑक्यूपेंसी

सामान्य 8 प्रतिशत

ऑक्सीजन बेड 18 प्रतिशत

आईसीयू बेड 8 प्रतिशत

— कंट्रोल रूम गठित

राज्य में ऑक्सीजन व्यवस्था के लिए समीक्षा की जा रही।एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है।
पी नरहरि को इसका प्रभारी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button