अम्बेडकर जंयती पर महू विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय बेबिनार का आयोजन होगा
मध्यप्रदेश। डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय डॉ. अम्बेडकर नगर(महू) इन्दौर द्वारा डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 130वीं जयन्ती 14 अप्रैल 2021 के उपलक्ष्य में ’शिक्षा जेंडर तथा सतत विकासःडॉ. अम्बेडकर की दूर दृष्टि और वर्तमान नीतियाँ’ विषय पर डॉ. अम्बेडकर विचार एवं दर्शन अध्ययनशाला तथा सामाजिक विज्ञान अध्ययनशाला, शोध ,प्रसार व प्रशिक्षण निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में 12.13 अप्रैल 2021 को अपरान्ह 3.00 से 5ः00 बजे के मध्य दो दिवसीय राष्ट्रीय बेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की संरक्षक राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल होगीं। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. आशा शुक्ला,कुलपति ब्राऊस, सह-अध्यक्ष प्रो.डीके.वर्मा,अधिष्ठाता ब्राऊस, मुख्य अतिथि जेएन कंसोटिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव,म.प्र. शासन भोपाल होंगे। कार्यक्रम के बीज वक्ता प्रो. अन्जू शरण उपाध्याय,बी.एच,यू.बनारस, प्रो. प्रदीप आगलावे, पूर्व प्रोफेसर आर.टी.एम. विष्वविद्यालय, नागपुर एवं रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रो. ममता चन्द्रशेखर इन्दौर, प्रो. सन्देश वाघ मुम्बई, प्रो.एन. मणिमेकलाई तिरुचिरापल्ली, डॉ.अशोक कुमार भार्गव सेनि. आई.ए.एस. इन्दौर, डॉ.एस.के.मिश्रा उज्जैन, डॉ. सौरभ आनन्द,गुजरात कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करेगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कौशलेन्द्र वर्मा तथा कार्यक्रम सह-संयोजक डॉ. धनराज डोंगरे हैं।