IPL 2021 में CSK के लिए चेतेश्वर पुजारा सफल हो पाएंगे या नहीं, ब्रेट ली ने कर दिया साफ
नई दिल्ली। आइपीएल 2021 में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को शानदार खबर मिली जब उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया। अब लगभग सात साल के बाद पुजारा आइपीएल के 14वें सीजन में इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। अब टेस्ट के ये बेस्ट बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में सफल हो पाएगा या नहीं इसे लेकर काफी बातें की जा रही हैं। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को पुजारा के स्ट्राइक रेट को देखते हुए इस बात पर संदेह है कि वो आइपीएल में टेस्ट क्रिकेट की तरह सफल हो पाएंगे। ब्रेट ली ने कहा कि, ये टेस्ट नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट है जहां पर एक पारी 90 मिनट में ही खत्म हो जाती है।
ब्रेट ली ने पुजारा के बारे में बात करते हुए कहा कि, वो एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और इसमें किसी तरह की कोई शंका नहीं है। जब वो बल्लेबाजी करते हैं उस वक्त उनकी तकनीक और उनके धैर्य को लेकर कोई संदेह नहीं कर सकता, लेकिन टी20 में एक पारी यानी 20 ओवर सिर्फ 90 मिनट में खत्म हो जाते हैं। इस दौरान बल्लेबाजों को बेहद तेजी के साथ रन जुटाने पड़ते हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या दवाब की स्थिति में वो तेजी से रन जुटा पाएंगे। शायद वो कर पाएं क्योंकि हाल ही में हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देखा कि, उनको टाइम करना काफी अच्छा लगता है। उनके पास मैदान पर बल्ले से रन जुटाने के लिए काफी शॉट्स हैं, लेकिन टी20 प्रारूप में वो क्या कर पाते हैं। उन्होंने ये बातें स्पोर्ट्सअड्डा के साथ करते हुए कही।
आइपीएल 2021 में सीएसके को पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलनी है। इससे पहले पुजारा के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान वो बड़े-बड़े शॉट्स हिट करते हुए नजर आए थे। सीएसके ने इस सीजन के लिए हुई नीलामी में पुजारा को उनके बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा था। पुजारा ने ये भी कहा था कि, वो इस सीजन में रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। वो आखिरी बार 2014 में आइपीएल में खेले थे और अब छह साल के बाद फिर से खेलते हुए नजर आएंगे।