राहुल गांधी ने कहा- कोरोना महामारी से बचने के लिए हर भारतीय को वैक्सीन की जरूरत
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के सभी नागरिकों के लिए कोरोना के टीके की पैरवी करते हुए बुधवार को कहा कि इस टीके की जरूरत को लेकर बहस करना हास्यास्पद है। हर भारतीय सुरक्षित जीवन का मौका पाने का हकदार है। इसलिए हर भारतीय को वैक्सीन मुहैया कराई जाए।
राहुल गांधी ने कहा- हर भारतीय सुरक्षित जीवन का मौका पाने का हकदार
उन्होंने कोविड वैक्सीन हैशटैग से ट्वीट किया कि जरूरत और मर्जी को लेकर बहस करना हास्यास्पद है। हर भारतीय सुरक्षित जीवन का मौका पाने का हकदार है।
कांग्रेस नेता ने कहा- कोरोना नियमों के उल्लंघन पर अमानवीय व्यवहार अस्वीकार्य
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ इंदौर का एक वीडियो भी अपलोड किया जिसमें कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति को पुलिस वाले सड़क पर पीट रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन करने के नाम पर इस तरह का शर्मनाक और अमानवीय व्यवहार अस्वीकार्य है। हिंदी में किए गए ट्वीट में उन्होंने पूछा कि जनता की रक्षक पुलिस ही जब ऐसा व्यवहार करेगी तो आम आदमी कहां जाएगा।