सोने के भाव में तेजी, चांदी की कीमत भी चढ़ी, जानें क्या हो गए हैं रेट
नई दिल्ली। सोने एवं चांदी की वायदा कीमत में मंगलवार को बढ़ोत्तरी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:28 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 191 रुपये यानी 0.42 फीसद की बढ़त के साथ 45,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 45,349 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। अगस्त, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 166 रुपये यानी 0.36 फीसद की बढ़त के साथ 45,785 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। अगस्त, 2021 अनुबंध वाले सोने का दाम 45,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। विश्लेषकों के मुताबिक कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि की वजह से सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने की वैश्विक मांग में तेजी आई है। इससे देश में पीली धातु के दाम चढ़ गए हैं।
चांदी की वायदा कीमत (Silver Price in Futures Market)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 523 रुपये यानी 0.81 फीसद की तेजी के साथ 65,085 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 64,562 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 511 रुपये यानी 0.78 फीसद बढ़त के साथ 65,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में यानी सोमवार को जुलाई, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 65,414 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने का दाम (Gold Price in Global Market)
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव आठ डॉलर यानी 0.46 फीसद की तेजी के साथ 1,736.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का रेट 7.18 डॉलर यानी 0.42 फीसद की बढ़त के साथ 1,735.45 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in International Market)
कॉमेक्स पर मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.89 फीसद की तेजी के साथ 25 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.10 डॉलर यानी 0.42 फीसद की तेजी के साथ 24.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।