Top Stories

अपनी-अपनी सियासी जमीन मजबूत बनाने की कवायद

– यूपी में नेताओं के बयान होने लगे तल्ख
उत्तरप्रदेश। उत्तरप्रदेश में जब से आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सेदारी की बात कह दी है, इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता वहां सक्रिय हुए है। इसके बाद से ही यूपी की सियासत गर्माई हुई है, वहीं जेल से बाहर आने पर आप नेता सोमनाथ भारती ने फिर भाजपा पर हमला बोला है वहीं सपा और बसपा के नेता अब ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे है।
गौरतलब है िक उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने आम जनता की समस्याओं को जिस तरह से उठाया उससे सपा और बसपा की नींद उड गई। वह भी अब सक्रियता अधिक दिखा रहे है, वही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंकी जा चुकी है और उन्हें धमकिया मिल चुकी है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी जा चुकी है वहीं अमेठी में उनके द्वारा दिए गए बयान के बाद जेल भी जाना पडा था। बाहर आने के बाद उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। वहीं अब अन्य पार्टयों के नेता भी भाजपा पर हमलावर हो रहे है।
दम है तो किसानों के सामने बोलें फर्जी
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून के खिलाफ 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड निकालने के ऐलान का रालोद नेता जयंत चौधरी ने समर्थन किया है। कृषि कानून के विरोध में यूपी के मेरठ जिले के करनावल गांव में हुई महापंचायत में शामिल होने आए जयंत चौधरी बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने मेरठ के बीजेपी सांसद सहित तमाम नेताओं को न्यौता देते हुए धरने पर बैठे किसानों के बीच जाकर उन्हें फर्जी कहकर दिखाने की चुनौती दी। जयंत ने कहा कि किसान गंवार या बेवकूफ नहीं जो अपना हित और अहित ना समझ सकें।
कहीं चुनाव की तैयारयां तो नहीं
गौरतलब है िक उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिछात बिछने लगी है। अभी तक भाजपा, बसपा, सपा ही प्रदेश के राजनीत के केन्द्र में रहती थी पर अब आम आदमी पार्टी भी अधिक सक्रिय नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे है कि यूपी में कुशासन है, इससे आम आदमी पार्टी निजात दिलाएगी वह स्कूल, स्वास्थ्य जैसे मुददों को बखूबी से उठा रहे है। ऐसे में सपा और बसपा के नेता भी मैदान में उतरते हुए दिख रहे है, इससे उत्तर प्रदेश में सियासत अभी गर्माने लगी है।

Related Articles

Back to top button