महिला तहसीलदार को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा, नप गए टीआई साहब
महिला नायब तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाले टीआई पर एफआईआर
– नायब तहसीलदार के घर में घुस कर टीआई ने मारा था थप्पड। टीआई और एक आरक्षक निलंबित। दतिया के सेवढ़ा थाने में पदस्थ था
सीहोर। दतिया जिले के सेवढ़ा थाने में पदस्थ टीआइ शिशिरदास के खिलाफ महिला नायब तहसीलदार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एफआइआर दर्ज कर ली है। अब आगे पुलिस इसकी जांच कर चालान न्यायालय में पेश करेगी। इधर, विभागीय स्तर पर टीआइ शिशिर दास और एक आरक्षक विपिन यादव को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छह महीने पहले तक टीआई शिशिरदास सीहोर जिले में कार्यरत थे। सीहोर में शिशिर पहले मंडी थाना और फिर नसरुल्लागंज टीआई रहे। इसके बाद वे ट्रांसफर होकर दतिया चले गए, जहां सेवढ़ा में टीआई हैं। पुलिस के मुताबिक दतिया से टीआइ शिशिरदास अपने परिवार से मिलने की बात कहते हुए छुट्टी लेकर सीहोर आए, जहां रविवार रात को जबरदस्ती एक महिला नायब तहसीलदार के घर में घुस गए। महिला अफसर ने तत्काल दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह से शिकायत की, जिसे लेकर उन्होंने तत्काल सीहोर पुलिस कंट्रोल रूम को बताया, जहां से सीएसपी दीपक नायब पुलिस बल के साथ महिला अफसर के घर पहुंचे और सुरक्षा दी। इसके बाद सोमवार सुबह दतिया एसपी ने सीहोर एसपी एसएस चौहान को पत्र लिख महिला अफसर की शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही, जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान और एएसपी समीर यादव ने महिला अपराध प्रकोष्ठ की प्रभारी डीएसपी अर्चना अहीर को महिला अफसर के घर भेजा। डीएसपी ने महिला अफसर को टीआइ के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए कहा, लेकिन वह हि मत नहीं जुटा सकीं। एसपी ने मामला महिला अफसर से जुटा होने को लेकर डीएसपी से लिखित में महिला अफसर के पास एक पत्र भेजा, जिसमें एफआइआर दर्ज कराने की बात कही, लेकिन महिला अफसर तैयार नहीं हुईं। महिला अफसर ने लिखित एसपी से एफआइआर कराने के संबंध में सोचने के लिए एक दिन का समय मांगा था,लेकिन वह रात को कोतवाली पहुंची और टीआइ शिशिर दास के खिलाफ जबरस्ती घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने, धप्पड़ मारने की धाराओं में मामला दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने सेवढ़़ा टीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली में मामला दर्ज किया
– महिला अफसर की शिकायत पर आरोपी शिशिर दास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिशिरदास दतिया के सेवढ़ा में टीआई हैं। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। विभागीय कार्रवाई दतिया से होगी।
– समीर यादव, एएसपी सीहोर
टीआई और आरक्षक को किया निलंबित
– सेवाढ़ा टीआई शिशिरदास और आरक्षक विपिन यादव को सीहोर में महिला नायब तहसीलदार के साथ घर में घुस कर मारपीट करने का मामला दर्ज होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
कमल मौर्य, एएसपी दतिया