सेना दिवस पर बोले सेना प्रमुख – हमारे सैनिकों का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ
शहीद जवानों को दी श्रद्धांजली
दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने शुक्रवार को लद्दाख हिंसा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सेना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं भारत के लोगों को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि गलवान घाटी में हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा जनरल नरवणे ने अपने इस बयान से चीन को स्पष्ट संदेश दिया है कि उसे अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए। वरना भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देना जानती है। पिछले साल लद्दाख में हुई हिंसा में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे।
उकसाया तो मिलेगा जवाब
सेना प्रमुख नरवणे ने सेना दिवस परेड में पूर्वी लद्दाख गतिरोध कहा कि हम बातचीत और राजनीतिक उपायों के जरिए समस्या का समाधान करने प्रयास कर रहे है, उन्होंने यह भी कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की हरकतों का करारा जवाब दिया गया है और आगे भी दिया जाएगा। हम बातचीत और राजनीतिक उपायों के जरिए समस्या का समाधान चाहते हैं, लेकिन उकसावे की कार्रवाई का करारा जवाब भी दिया जाएगा।
बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान को लेकर जनरल ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है। कुछ आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में बैठे हैं। पाक की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन आए दिन किया जा रहा है। पिछले साल ऐसी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई थी। हमारी भारतीय सेना आतंकियों का सफाया करने के अभियान में लगी है।