बीजेपी की कार्यकारिणी के बहाने सिंधिया पर निशाना
मध्यप्रदेश। जब से मध्यप्रदेश में कांग्रेस को अलविदा कहकर ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में गए है, कांग्रेस की उन पर पैनी निगाह रहती है। अभी हाल ही में बीजेपी में कार्यकारिणी का गठन किया गया है। मोर्चा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें सिंधिया समर्थकों को जगह नहीं मिल सकी है। इस पर अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेसी नेता सिंधिया पर चटकारे ले रहे है; इसी कडी में कांग्रेस के कददावर नेता अजय सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा द्वारा घोषित कार्यकारिणी में सिंधिया समर्थकों को जगह नहीं दिए जाने पर तंज कसते हुए अजय सिंह ने कहा कि सिंधिया को जो मिलना था, वह मिल चुका है। उनके समर्थकों को शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में मंत्री बना दिया गया ये क्या कम है। वहीं प्रदेश के प्रत्येक जिले में भाजपा राज्य सभा सांसद सिंधिया के समर्थक है। ऐेसे में उन्हें निराशा हाथ लगी है। अब इस पर सियासत तेज हो गई है।