अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान सूचना मिले तो इस नंबर पर दे जानकारी
अवैध मदिरा के विक्रय/निर्माण/संग्रहण/ परिवहन की सूचना 07562-224141 पर दे सकते है जानकारी
भोपाल। म.प्र. आबकारी आयुक्त के अवैध मदिरा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश के अनुक्रम में तथा अन्य स्थानों में अवैध मदिरा से हुई जनहानियों को देखते हुए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती किर्ति दुबे के वृत्त सीहोर की आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री शारदा कारोलिया के द्वारा थाना इछावर अंतर्गत ग्राम जामनछापरी में प्रेम पिता सीताराम बारेला के कब्जे से 2 लीटर कच्ची शराब तथा वृत्त बुदनी के आबकारी उपनिरीक्षक श्री प्रहलाद सिंह मीणा के द्वारा ग्राम नांदनेर में सज्जुखाँ के कब्जे से 18 पावं देशी मदिरा प्लेन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के प्रकरण कायम कर गिरफतार किया।
विगत दिवस अवैध जहरीली शराब पीने से मुरैना जिले में तथा पूर्व में उज्जैन, जिले में कई लोगों की मृत्यु हुई है। इसको दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग सीहोर सभी मदिरा उपभोक्ताओं से अपील करता है कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए अवैध जहरीली शराब के सेवन से बचें जिससे होने वाली जनहानि की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। यदि जिला सीहोर के किसी भी क्षेत्र में अवैध मदिरा का विक्रय/निर्माण/संग्रहण/परिवहन किसी भी व्यक्ति के प्रकाश में आता है तो कृपया कर निम्न नंबरों पर संम्पर्क कर सूचना दें- कार्यालय जिला आबकारी जिला सीहोर-07562-224141, श्री प्रहलाद सिंह मीना वृत्त प्रभारी नसरूल्लागंज/बुदनी- 999172130, सुश्री शासदा करोलिया, वृत प्रभारी सीहोर/दौराहा/आष्टा- 9179427968, जिससे अवैध मदिरा के विक्रय पर प्रभावी रूप से रोकथाम लगाई जा सके।