Madhy Pradesh

उद्योगों से जो “कमिटमेंट” किये है उन्हें करेगें पूरा-मुख्यमंत्री

उद्योगों का संवर्धन एवं अधिक से अधिक रोजगार सृजन हमारी नीति मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योग प्रोत्साहन समिति की बैठक ली

भोपाल।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह कहा है कि प्रदेश में उद्योगों का संवर्धन तथा उनके माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार सृजन हमारी नीति है। प्रदेश में उद्योगों को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं रियायतें दी जा रही हैं। प्रदेश में उद्योग स्थापना के समय उद्योगों से जो “कमिटमेंट” किए गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा।  मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में उद्योग प्रोत्साहन समिति की बैठक ले रहे थे। बैठक में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, वाणिज्यकर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,  मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उद्योगों को विभिन्न प्रोत्साहन

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को सरकार द्वारा निवेश प्रोत्साहन सहायता, रियायती दर पर भूमि, विद्युत दर में छूट, अधोसंरचना सुविधा आदि उपलब्ध कराये जाते हैं।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्राथमिकता

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण तथा प्रदेश में मिलने वाले कच्चे माल की प्रोसेसिंग करने वाले उद्योगों को प्राथमिकता दी जा रही है।

रेडीमेड गारमेंट से अधिक रोजगार

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में रेडीमेड गारमेंट उद्योग से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। अतरू इन उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button