नपा परिषद की विदाई के बचे चार दिन लेकिन अब राजनिति हुई शुरू
नेता प्रतिपक्ष नपाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के चार दिन पहले करेंगे नपा का घेराव।
सीहोर। तीन साल से स्वीकृत 1335 पीएम आवास की राशि नहीं आने पर नेता प्रतिपक्ष नपाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के चार दिन पहले आज मंगलवार को नपा का घेराव करेंगे। नगर पालिका परिषद का कार्यकाल समाप्त होने में चार दिन ही शेष बचे हैं। इसके बाद भी परिषद में गतिरोध के हालात बरकरार बने हैं। नेता प्रतिपक्ष रामप्रकाश चौधरी मंगलवार को नगर के विभिन्न वार्डों के पार्षदों और हितग्राहियों के साथ नपा का घेराव करेंगे।
अंतिम दिनों में भी जारी रार और तकरार
वर्तमान नगर पालिका परिषद का कार्यकाल चंद रोज बाद 16 तारीख को समाप्त होने जा रहा है। इसके बाद अध्यक्ष और सभी पार्षद भूतपूर्व की श्रेणी में आ जाएंगे। चंद रोज का कार्यकाल शेष होने के बाद भी नपाध्यक्ष और पार्षदों के बीच गतिरोध कायम है। अब नेता प्रतिपक्ष रामप्रकाश चौधरी ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद का घेराव करने की घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि इस आंदोलन में उनके साथ अन्य वार्डों के पार्षद और विभिन्न योजना से वंचित हितग्राही शामिल रहेंगे।
नपा की उदासीनता से मायूस हैं हितग्राही: चौधरी
नेता प्रतिपक्ष रामप्रकाश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष की उदासीनता के चलते पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के 1335 प्रकरण पिछले तीन साल से स्वीकृत तो हैं। लेकिन आज तक इन लोगों को राशि नहीं दी गई। जबकि इन प्रकरणों की डीआरए एमआईएस पूरी हो चुकी है और एसडीएम ने अनुमोदन भी कर दियाए लेकिन राशि अब तक नहीं मिली। चौधरी ने बताया कि पीएम आवास के छह माह पूर्व 442 प्रकरण स्वीकृत हुए थे। इनमें से 181 प्रकरणों में हितग्राहियों को राशि मिलने जा रही है। जबकि साल 2016 में स्वीकृत 1800 प्रकरणों से शेष 20 हितग्राहियों को अब तक राशि नहीं दी। नपा अध्यक्ष द्वारा हितग्राहियों से पक्षपात किया जा रहा है। चौधरी ने बताया कि चार महीने से कन्या अभिभावक पेंशन राशि भी हितग्राहियों को दी गई। करीब 10 से 12 हितग्राहियों को एक साल से संबल योजना का लाभ नहीं दिया। इसी तरह उन्होंने कहा कि शहर के वार्डों में डेढ़ साल से टैंडर निकलें हैं। इन कार्यों को अध्यक्ष स्वीकृत नहीं कर रही। उसकी वजह से वार्ड में विकास कार्य थमे हुए हैं। शहर में करीब दो हजार से अधिक विधवाएं विकलांग हितग्राहियों को भी दहो महीने से राशि नहीं मिली है। नपाध्यक्ष की उदासीनता व भेदभाव पूर्ण रवैये के चलते हितग्राही परेशानियों से जूझ रहे हैं। इन सभी समस्याओं के चलते हितग्राहियों के साथ नपा का घेराव किया जाएगा, सुबह 11 बजे सभी हितग्राही बाल विहार मैदान पर एकत्रित होंगें, यहां से रैली के रूप में पहुंचकर दोपहर बजे घेराव किया जाएगा।
चौधरी कर रहे राजनीति
नपा अध्यक्ष अमिता जसपाल आरोरा ने बताया कि नपा नेता प्रतिपक्ष रामप्रकाश चौधरी के वार्ड में ही सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। साथ ही सबसे ज्यादा पीएम अवास स्वीक्त हुए हैं। पीएम आवास के हितग्राहियों की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में डाली जाती है। कोरोनाकाल के कारण राशि के आवंट शासन स्तर से देरी हुई। शहर में लगातार परिषद विकास हो रहा है। पूरे कार्यकाल में केवल नगर का विकास हुआ है। लोग चुनाव नजदीक आने पर जबरन की राजनीति कर रहे हैं।