Madhy Pradesh

शासन को ही राजस्व की चपत लगाने से नहीं चूक रहे हैं ठेकेदार

सड़क निर्माण के लिए अवैध तरीके से खोद डाली लाखों की मुरम

मध्यप्रदेश। एक तरफ तो प्रशासन छोटे-मोटे अपराध के लिए गरीब को कड़ी सजा दे रहा है, दूसरी तरफ लाखों रुपए की चपत लगाने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसके कारण क्षेत्र में धड़ल्ले से खनन का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है, शिकायत मिलने के बाद खनिज विभाग नींद में जागने के बाद कार्रवाई कर मात्र औपचारिकता पूरी कर रहा है। एसा ही एक मामला सीहोर जिले के दोराहा क्षेत्र के ग्राम ग्राम झरखेड़ा में देखने को मिला। ग्रामीणों की शिकायत के बाद खनिज अमले के एक इंस्पेक्टर ने बड़ली पर अवैध रूप से मुरम का खनन कर रही एक पोकलेन मशीन और परिवहन करने वाले डंपर को जप्त किया है। मशीन और पोकलेन मशीन सड़क के ठेकेदार की बताई जा रही है। सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार ने आसपास के क्षेत्र से बड़ी मात्रा में मुरम का अवैध तरीके से खनन किया गया हैं। ठेकेदार को इस सड़क के लिए या तो किसी स्वीकृत खदान से मुरम लेनी थी, या फिर उसे प्रशासन से मुरम खनन की अनुमति लेकर खनन करना था। लेकिन ठेकेदार ने ऐसा कुछ न कर  राजस्व विभाग की जमीन से बिना किसी अनुमति के मुरम का खनन कर लिया। इस मामले की शिकायत होने के बाद कार्रवाई की गई है, जबकि यहां पर लंबे समय से खनन हो रहा है।

Related Articles

Back to top button