Top Stories

उपलब्धीः भारत सेकंड के अरबवें हिस्से को मापने में भी सक्षम

– नेशनल अटॉमिक टाइमस्केल का उद्घाटन
दिल्ली। सोमवार को भारत के नाम अब एक ओर उपलबधी दर्ज हो गई है। अब भारत सैकंड के अरबबे को मापने में सक्षम है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्धाटन किया। पीएम मोदी ने नेशनल अटॉमिक टाइमस्केल और भारतीय निर्देशक द्रव्य राष्ट्र को समर्पित किया और नेशनल एनवायरनमेंटल स्टैंटर्ड्स लेबोरेट्री की आधारशिला रखी।
पीएम मोदी ने कहा कि नए साल में भारत में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली है। हमारे देश में सर्विसेज की क्वालिटी हो, चाहे सरकारी सेक्टर हो में या प्राइवेट, प्रोडक्ट्स की क्वालिटी हो। चाहे सरकारी सेक्टर में हो या प्राइवेट। हमारे क्वालिटी स्टैंडर्ड ये तय करेंगे कि दुनिया में भारत और भारत के प्रोडक्ट्स की ताकत कितनी बढ़े। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक देश के ज्यादा से ज्यादा छात्रों के साथ संवाद करें। कोरोना काल के अपने अनुभवों को और इस शोध क्षेत्र में किये गए कामों को नई पीढ़ी से साझा करें।

Related Articles

Back to top button