मारूति 800 कार में रख कर ले जा रहे थे कीमती लकडी
चोर भागे माल जब्त
भोपाल, सीहोर जिले में कीमती लकडी की तस्करी रूकने का नमा नहीं ले रही है, आए दिन वन माफिया जंगल को छलनी कर रहे है, लेकिन हैरत की बात यह है कि जब भी वन विभाग कार्रवाई करता है तो केवल माल ही जब्त होता है, जबकि हमेशा की तरह आरोपी फरार हो जाते है, एसा ही एक मामला रविवार को सीहोर जिले के इछावर क्षेत्र में देखने को मिला, वन अमले को मुखबि से सूचना मिली की इछावर थाना और वन विभाग के बीच एक मारूति 800 कार एमपी 04 केजी 1055 में सागोन की लकडी रखी हुई है, जब अमले ने घेरा बंदी की तो कार सहित माल तो जब्त कर लिया गया लेकिन हमेशा की तरह आरोपी फरार हो गए, जब्त किए गए माल की कीमत मय कार सहित 75 हजार आंकी गई है, मामले को लेकर इछावर रैंजर राजकुमार शिवहरे ने बताया कि जानकारी मिली थी, उस के अुसार टीम ने जाकर इछावर नगर से मारूति सहित लकडी जब्त की है, कार किस व्यक्ति की है और कहा से कहा जा रही थी यह जानकारी पता की जा रही है,