दर्जन भर लोगों ने योजना बनाकर सरपंच पति और उपसरपंच पर किया जानलेवा हमला
मध्यप्रदेश। सीहोर जिले के अहमदपुर थाना अंतर्गत कस्बे में दर्जनभर हथियार बंद लोगों ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे के आसपास पुरानी रंजिश को लेकर अहमदपुर ग्राम पंचायत सरपंच पति व उपसरपंच लाखन सिंह सहित उसके परिवार के लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर कस्बे के ही दर्जनभर से अधिक लोगों ने लोहे की राडों व डंडों से अचानक हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले में राजेन्द्र गुर्जर नामक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई, वहीं सरपंच पति व अन्य पांच लोग भी घायल हुए। हमले की सूचना पर अहमदपुर, दोराहा, श्यामपुर सहित जिला मुख्यालय से पहुंचे पुलिस बल ने हमलावरों को खोजकर हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओपी सीएम द्विवेदी ने हालात का जायजा लेकर कहा कि कस्बे में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे के करीब अहमदपुर सरपंच पति अहमदपुर उपसरपंच लाखन सिंह गुर्जर व पुत्र जगदीश पर धर्म विशेष के करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने लोहे की रॉड, लाठियों से हमला कर दिया था, पुत्र को बचाने पहुंचे अर्जुन सिंह, राजेंद्र सिंह, राजीव, विजय पर भी हमलावरों ने हमला बोल दिया,इस हमले में सरपंच, लाखन सिंह गुर्जर, अर्जुन सिंह गुर्जर, राजेंद्र सिंह गुर्जर, राजीव सिंह, गजराज सिंह गुर्जर पर हथियारों से हमला कर दिया। हमला में घायल राजेंद्र पुत्र विपत सिंह, सरपंच पुत्र अर्जुन, जगदीश, विजय पुत्र विपत व सरपंच लाखन को गंभीर चोटे आई, घायलों में राजेन्द्र को भोपाल, शेष पांचों घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया,घटना की सूचना मिलने अहमदपुर कस्बे में दोराहा,श्यामपुर अहमदपुर थाना सहित जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।