बंगाल में कई आकर्षक पिकनिक स्पॉट जहां हर कोई आना चाहता है…
[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]सोना देव[/mkd_highlight]
बंगाल । न्यू ईयर के मौके पर पिकनिक तो बनती है। ठंड के मौसम में दोस्त व परिवार के साथ पिकनिक पर जाना काफी रोमांचक होता है। पिकनिक स्पॉट लोग अपने अपने पसंद के अनुसार चुनते हैं। किसी को पहाड़ पसंद है तो किसी की नदी या किसी को जंगल।
बंगाल में कई आकर्षक पिकनिक स्पॉट हैं। इनमें से प्राकृतिक खुबसूरती से भरी एक पिकनिक स्पॉट है रॉकी आईलैंड। डूअर्स के मालबाज़ार ब्लॉक अन्तर्गत चालसा व मेटली होते हुए सामसिंग पहुंचने पर मुर्ति नदी के किनारे रॉकी आइसलैंड ( Rocky iceland ) है। यह एक शानदार पिकनिक स्पॉट है। यहां बड़े बड़े पत्थर है। एक एक पत्थर को जैसे प्रकृति ने अपने हाथों से तराश कर स्थापित किया हो। कुछ पत्थर ऐसे है जिस पर चढ़ना खतरे से खाली नहीं। ऊंचे पत्थरों पर चढ़ कर यहां की खुबसूरती देखने से ही बनती है।
डूअर्स का मुख्य नदी है मुर्ति नदी। इस नदी का पानी एकदम साफ़ व स्वच्छ है। पानी का रंग भी आकर्षक है। सामसिंग के संतरे काफी प्रसिद्ध है। ठंड के मौसम में व न्यू ईयर पर लोग यहां पिकनिक के लिये आते है।