BENGAL NEWS : देश आजाद नहीं, अदानी और अंबानी के हाथों की कठपुतली है – आईशा घोष
[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]सोना देव[/mkd_highlight]
– आरोप- पश्चिम बंगाल के 70% बच्चे शिक्षा से वंचित
बंगाल। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने अपने 50वें वर्षगांठ पर ऐलान किया कि सही मायने में देश आजाद नहीं हुई है। देश या प्रदेश में प्रत्येक छात्रों को जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी, सही शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक देश आजाद नहीं कहलायेगा। क्यूंकि देश का भविष्य है छात्र। और छात्र का ही भविष्य अंधेरे में है। लगभग एक साल से स्कूल-कॉलेज बंद है। यह बातें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की एसएफआई नेत्री आईशा घोष वह मंगलवार को सिलीगुड़ी में एसएफआई की रैली व अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की। आईशा घोष ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जिस प्रकार कथित राष्ट्रवादी तत्वों ने हॉस्टल में घुसकर छात्र- छात्राओं को पीटा उससे स्पष्ट है कि देश में गणतंत्र नहीं है। देश अदानी और अंबानी के हाथों कठपुतली बनी हुई है। यही कारण है कि पूरे देश में ना छात्र सुरक्षित है और ना किसान। समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए रोज नए-नए ड्रामे किए जाते हैं।
एसएफआई ने अपना 50वां स्थापना दिवस बड़े ही रंगारंग तरीके से रैली निकाल कर व सभा के आयोजन के माध्यम से मनाया। एसएफआई ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे ज़ोरदार आन्दोलन करेंगे और आपनी मांग पूरी होने तक लड़ाई जारी रखेंगे।
— एसएफआई की मांगें
-स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों के आँकड़े पर ध्यान दें सरकार
-स्कूल-कॉलेज बंद रख कर बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही राज्य सरकार
-स्कूल की बुनियादी ढांचे का विकास करें सरकार