Madhy Pradesh
अब रेत कंपनियों के गुर्गे नहीं कर पाएंगे वाहनों की जांच
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले में नर्मदा नदी के घाटों से रेत का परिवहन करने वाले वाहनों की चैकिंग के लिए रेत कंपनियां खुद के नाके बना लिए थे और आते जाते वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। पिछले दिनों सिंहपुर रेत नाके पर एक वाहन चालक के वाहन को चैक करने पर विवाद हो गया था। इस कारण से गुस्साए ग्रामीणों ने रेत कंपनी के उस चैक नाके को आग के हवाले कर दिया था और ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा था। इसे देखते हुए प्रशासन ने अब पांच स्थानों पर चैक नाके बनाए है और इन शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारियों की तैनाती की है।