Top Stories

क्या आप को पता है नए साल में यह छुट्टियां कर रही है आप का इंतजार

 

 

[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]प्रकाश मालवीय[/mkd_highlight]

 

 

मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारियों के लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती हैं कि साल 2021 में उन्हें सामान्य तौर पर पूरी 100 छुट्टियां मिलने वाली हैं।इसमें 52 रविवार, 24 द्वितीय-तृतीय शनिवार के अलावा त्योहारों की 21 छुट्टियां, 3 स्थानीय अवकाश और 3 ऐच्छिक अवकाश शामिल हैं।छुट्टियों की यह संख्या और अधिक हो सकती थी किन्तु तीन त्यौहार रविवार को आ जाने से इन छुट्टियों की कैलेंडर से भी छुट्टी हो गई।

लम्बी छुट्टियों के भी है मौके-

साल 2021 में दो बार 20 अगस्त से 23 अगस्त तक और 14अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक
लगातार चार छुट्टियों के अवसर मिलने जा रहे हैं।वहीं एक बार 14,15,16 मई को लगातार तीन छुट्टी मिलेगी।इसके अलावा यदि कोई कर्मचारी अपने ऐच्छिक अवकाश को अवसर में बदल लें तो उसे अप्रैल में 10 से 18 तक लगातार 9दिनों की छुट्टियों का फीलगुड हो सकता है।इसी तरह ऐच्छिक अवकाश के बल पर 14 से 20 अक्टूबर तक एक सप्ताह भी लुत्फ उठाया जा सकता है।यहां विदित हो कि शासकीय कर्मचारियों को 13 आकस्मिक अवकाश भी मिलते है।इस तरह कुलमिलाकर सभी प्रकार के अवकाशों को मिलाकर आने वाले साल में शासकीय कर्मचारी करीब एक तिहाई दिन आराम फरमा सकते हैं।

इन छुट्टियों की हुई छुट्टी-

साल 2021 में चार छुट्टियाँ मारी जा रही हैं।क्योंकि महावीर जयंती (25 अप्रैल),स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और रक्षाबंधन (22 अगस्त) रविवार को होने से इन तीनों छुट्टियों की कैलेंडर से भी छुट्टी हो गई।इसके अलावा 14 मई शुक्रवार को परशुराम जयंती ओर ईदुल फितर एक ही दिन आने से भी एक छुट्टी मारी गई है।

अक्टूबर में ज्यादा फीलगुड-

छुट्टियों के मामले में अक्टूबर का महिना ज्यादा फीलगुड देगा, इस महीने 12 छुट्टियां आने वाली है.जबकि सबसे कम छह-छह छुट्टियां माह जून और सितंबर में रहेगी।वहीं अगस्त में 11,अप्रैल में 10, मई और नवंबर में 9-9, जनवरी और मार्च में 8-8, फरवरी, जुलाई और दिसंबर में 7-7 छुट्टी आयेंगी।

ऐसे मिलेगा हर माह अवकाश-

जनवरी- इस माह 3,10,17,24 और 31को रविवार, 9 और 16 को द्वितीय/तृतीय शनिवार तथा 26 मंगलवार को गणतंत्र दिवस का अवकाश रहेगा।

फरवरी-इस माह में 7,14,21 तथा 28 को रविवार है। 13 तथा 20 को द्वितीय/तृतीय शनिवार के अलावा 27 शनिवार को संत रविदास जयंती का अवकाश है।

मार्च- इस महीने 7,14,21 और 28 को रविवार है, 13 और 20 को द्वितीय/तृतीय शनिवार है। वहीं 11 गुरुवार महाशिवरात्रि, 29 सोमवार को होली की छुट्टी रहेगी।

अप्रैल- इस मास में 4,11,18 और 25 को रविवार है। जबकि 10 और 17 को द्वितीय/तृतीय शनिवार है। इसके अलावा 2 शुक्रवार को गुड फ्राइडे, 13 मंगलवार को गुड़ी पड़वा-चैती चांद, 14 बुधवार को अम्बेडकर जयंती, 21 बुधवार को रामनवमीं है।

मई- इस माह में 2,9,16,23 और 30 को रविवार है। जबकि 8 और 15 को द्वितीय/तृतीय शनिवार है।वहीं 14 शुक्रवार को परशुराम जयंती एवं ईदुल फितर, 26 बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश रहेगा।

जून- इस माह 6,13,20 और 27 को रविवार की तथा 12 और 19 को द्वितीय/तृतीय शनिवार की छुट्टी रहेगी।

जुलाई- इस माह में 4,11,18 और 25 को रविवार तथा 10 और 17 को द्वितीय/तृतीय शनिवार है।जबकि 21 बुधवार को ईदुज्जुहा का अवकाश है।

अगस्त- अगस्त में 14 और 21 को द्वितीय/तृतीय शनिवार, 1,8,15,22 और 29 को रविवार है। वहीं 9 सोमवार को आदिवासी दिवस,20 को मोहर्रम के अलावा 23 को भुजरिया(स्थानीय अवकाश) और 30 को जन्माष्टमी का अवकाश है।

सितम्बर- इस माह में 5,12,19 और 26 को रविवार है। 11 और 18 को द्वितीय/तृतीय शनिवार है।

अक्टूबर- इस महीने में 3,10,17,24 और 31 को रविवार है। तो 9 और 16 को द्वितीय/तृतीय शनिवार। वहीँ 2 शनिवार को गांधी जयंती, 14 गुरुवार को दुर्गा पूजा स्थानीय अवकाश, 15 शुक्रवार को दशहरा का,19 मंगलवार को मिलाद उन नबी और 20 को वाल्मिकी जयंती है।

नवम्बर- इस माह में 7,14,21और 28 को रविवार है। जबकि 13और 20 को द्वितीय/तृतीय शनिवार।4 गुरुवार को दीपावली, 5 दीपावली के दूसरे दिन का स्थानीय अवकाश और 19 शुक्रवार को गुरुनानक जयंती की छुट्टी है।

दिसम्बर- साल के अंतिम माह में 25 शनिवार को क्रिसमस डे है। 11और 18 को द्वितीय/तृतीय शनिवार है। जबकि 5,12,19 और 26 को रविवार है।

Related Articles

Back to top button