जब हकदार नहीं थे तो दिया क्यों सम्मान
– सम्मान निधि वापसी के नोटिस पर नाराज अन्नदाता
मध्यप्रदेश। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है, इसमें अपात्र किसानों को भी सम्मान निधि प्रदान कर दी गई है, अब तहसीलदारों ने सम्मान निधि वापस करने के नोटिस दे दिये है। इससे किसानों में नाराजगी देखी जा रही है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में करीब 50 हजार लोगों को सम्मान निधि की राशि वापसी का नोटिस दिया गया है, जो किसान आयकर दाता है उनसे राशि वापसी होना है, जिन किसानों को राशि वापसी के नोटिस मिले है उन किसानों का कहना है कि अब तक 8 हजार मिले हैं और 10 हजार वापसी का तहसीलदार की ओर से नोटिस मिला है। किसानों का कहना है कि फसल बर्बाद हुई है तो रकम कैसे वापस करें सीहोर, रीवा समेत कई जिलों के किसानों का कहना है कि वे आयकर नहीं भरते, फिर नोटिस आया है। अब इस मामले में किसानों का कहना है कि जब सम्मान निधि के लिए किसानों द्वारा आवेदन किये गए तब जांच के दौरान जिन अधिकारियों ने जांच की यदि उसी समय अपात्रों के आवेदन आगे ही नहीं बढते तो यह स्थिति नहीं बनती, अब अकेले किसान ही दोषी नहीं है क्या जांच करने वाले अधिकारी कर्मचारी दोषी नहीं है, जब जांच की गई तो फिर अधिकारियों को कैसे पता नहीं चला कि यह किसान अपात्र है।