Madhy Pradesh

सक्सेना के समर्थक जन्मदिन बनाना चाह रहे यादगार

— शहर में लगाए बैनर पोस्टर निकालेंगे बाइक रैली
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले में सहकारिता के स्तंभ कहे जाने वाले और कभी भाजपा के विधायक रहे रमेश सक्सेना जो अब कांग्रेस के नेता है। उनके जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थको द्वारा जोरदार तरीके से 24 दिसंबर उनके जन्म दिन की तैयारियों में जुटे हुए है। शहर के प्रत्येक क्षेत्र में उनके समर्थकों द्वारा बैनर पोस्टर लगाए जा रहे है, वहीं उनके जन्म दिन के मौेके पर विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी। इसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से बडी संख्या में समर्थक मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने अपने ग्रहग्राम बरखेडाहसन से अपनी सियासी सपफर की शुरूआत की तो पिफर पीछे मुडकर नहीं देखा। कांग्रेस पार्टी से अपनी सियासी पारी की शुरूआत की। कांग्रेस पार्टी से विधान सभा में उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे, उन्हें हार का सामना करना पडा, मगर विधानसभा में अपनी पकड मजबूत की और अगले चुनाव में पिफर निर्दलीय रूप से चुनावी समर में उतरे, प्रभावी जीत दर्ज की। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए है। अगले चुनाव में भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया तो उन्होने जीत दर्ज कर विधान सभा का नेतत्व किया। वह जिले के कददावर नेता है और वर्तमान में वह कांग्रेस के नेता के रूप में जनता की सेवा कर रहे है।
कटटर समर्थकों से है मजबूत सियासी जमीन
श्री सक्सेना किसी भी दल में रहें, उनके समर्थक उन्हें अपने नेता के रूप में स्वीकार करते है; यही वजह है कि सहकारिता क्षेत्र से लेकर जिले भर में उनके समर्थक है। इसलिए उनकी सियासी जमीन कापफी मजबूत मानी जाती है; उनका दखल निकायों में भी रहता है, ऐसे मेें माना जा रहा है जिस तरह से उनके समर्थकों द्वारा उनके जन्मदिन की तैयारियां की जा रही है, उससे निकाय चुनावों में वह और उनके समर्थकों की मजबूत भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
जनता की उठाते रहे आवाज
श्री सक्सेना द्वारा जनता और किसानों के हित की आवाज हमेशा बुलंद की जाती रही है। वह जब सत्ता के साथ थे तब भी जनता के हितों के लिए अपनी ही सरकार से सवाल करते रहे है, शायद इसका नुकसान भी उन्हें उठाना पडा है, अब एक बार पिफर वह कांग्रेस में और कांग्रेस पार्टी इस समय विपक्ष की भूमिका में है, वह विपक्ष में जनता की कितनी मजबूत आवाज बनते है, यह तो आगामी दिनों में सामने आएगा पर इस समय उनके समर्थक खासे जोश में नजर आ रहे है।
तीन दशक का सियासी सफर
वर्तमान में कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने अपने तीन दशक के सियासी सफर में शहर सहित ग्रामीण अंचलों में सडकों से लेकर स्कूल और अस्पतालों के निर्माण कार्य कराने में जनता का प्रतनिधित्व किया है। तीन दशक से वह किसानों की आवाज उठाते रहे है, चाहे बिजली के बिलों, या ​​िफर सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया कराने के लिए बिजली कंपनी का घेराव करने से भी नहीं चूके है। उनके तीन दशक के सियासी सफर ने गांव गांव तक उनकी मजबूत पैठ मानी जाती है। उनके कार्यकर्ताओं का यह जोश सियासत में क्या भूमिका निभाएंगे यह तो अभी नहीं कहा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button