Madhy PradeshTop Stories
पौने दो करोड रूपए का गांजा जब्त, आधा दर्जन गिरफ्तार
- कहां जा रहा था गांजा से भरा ट्रक, आरोपियों से पूछताछ में ही खुलेगा राज
मध्यप्रदेश। प्रदेश सरकार द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए इस समय विशेष अभियान चलस रही है। प्रदेश में नशा के कारोबार की जडे कितनी गहरी है। इसका अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुरैना में पुलिस ट्रक से ले जाए जा गांजा को जब्त किया वहीं आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफतार कर लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि मुरैना पुलिस के द्वारा नशा माफिया पर बड़ी कार्यवाही में ट्रक में लोड 845 किलो गांजा कीमत करीबन 1 करोड़ 70 लाख रूपये जप्त मय 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया ट्रक में लोड 845 किलो कीमत करीबन 1 करोड़ 70 लाख रूपये। एक डच् 06 भ्ब् 0863 नम्बर का कन्टेनर कीमत करीब 26 लाख रूपये। एक 315 बोर की रायफल मय 10 जिन्दा राउड कीमत करीब 1.5 लाख रूपये। एक रायल इनफिलड व स्पेलेण्डर मोटर सायकिल कीमत करीब 2ण्5 लाख रूपये। कुल जप्त मसरूका कीमत करीब 2 करोड़ रूपयें। बताई जा रही है।
जांच में होगा खुलासा
मुरैना गांजा ले जाते हुए पकडे गए आरोपियों से पुलिए पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही यह जानकारी सामने आ सकेगी कि इतनी बडी मात्रा में गांजा वह कहां से ला रहे थेए और कहां ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही आरोपियों के पास से जो बंदूक जब्त हुई है यदि लाइसेंसी है तो किसकी है इन सबका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।