कांग्रेस नेता परमार बोले, विधानसभा-लोकसभा में हमारा प्रदर्शन ठीक नहीं
– कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई बैठक
सीहोर। प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई है। मंगलवार को सीहोर जिले के कांग्रेस कार्यालय में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के कददावर नेता और कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधांशु त्रिपाठी की उपस्थिति में यह बैठक हुई। इसमें पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हमारा प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। वहीं पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि टिकट किसी को भी मिले एक जुटता से काम करें, जीत मिलेगी, वहीं जिलाध्यक्ष डा बलवीर तोमर ने कहा कि सभी एक जुटता से कार्य करेगे तो निकाय चुनाव में यही खबरें आएंगी कि मुख्यमंत्री के ग्रह जिले में कांग्रेस जीत का परचम लहराया तो वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधांशु त्रिपाठी ने प्रधान मंत्री पर बोलते हुए कहा कि उनकी पीठ पर अंबानी हाथ रखते है। यह देश की जनता समझ रही हैय इस बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे