Madhy Pradesh

क्या रेत कंपनी के कर्मचारियों को वाहन चैकिंग का अधिकार

मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले के नसरूल्लागंज थाने के तहत रेत मापिफयाओ के आपस के विवाद तो सामने आते ही रहते है पर इस बार ग्रामीण भी काफी गुस्से में नजर आ रहे हैय मामले में नसरूल्लागंज में एक रेत कंपनी द्वारा चेक नाका बनाया गया है। यहां पर चने की चूरी भर कर आ रहे एक ट्रक चालक और क्लीनर के साथ रेत कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मारपीट की गई। यह बात ट्रक चालक ने अपने गांव सिंहपुर में बताई तो गुसाए ग्रामीणों ने रेत कंपनी के चेक नाके में आग लगा दी। मामले में पुलिस जांच कर रही है। यह एक अलग मामला है पर इस मामले ने मुख्यमंत्री के ग्रह जिले में ही कई सवाल खडे कर दिये है कि पहला सवाल तो यही है कि क्या नसरूल्लागंज में रेत कंपनी के कर्मचारी वाहनों की चैकिंग कर रहे है। यह घटना तो यही बयां कर रही है। बताया गया है कि जिस ट्रक की चैकिंग को लेकर ट्रक चालक और कंपनी के कर्मचारियों में बहस हुई थी। बताया गया है कि टक में चने की चूरी भरी हुई थी। हालांकि पूरी सच्चाई तो जांच के बाद ही सामने आयेगा पर यदि कंपनी के कर्मचारियों द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही है तो यह सवाल विचारणीय है।

Related Articles

Back to top button