ग्वालियर में 18 किसानों को 40 लाख रूपए की चपत
– खेती में बिचौलियों के घुसते ही आने लगे रुझान
मध्यप्रदेश। किसानों की भलाई के लिए लाये जा रहे कानूनों का अभी तो किसान विरोध ही कर रहे है, आन्दोलन में किसान मांग उठा रहे है कि खेती बाडी में बिचौलिये आ जाएंगे तो किसानों को परेशानी होगी। शासकीय मंडियों को होने वाले नुकसान का खामियाजा किसानों को भुगतना पडेगा और प्रदेश में इसके रूझान भी आने शुरू हो गए है। इसका उदाहरण ग्वालयिर की भितर वार तहसील से सामने आया है जहां एक बिचौलिये ने 18 किसानों को 40 लाख रूपए का चूना लगा दिया है और बिचौलिया फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील क्षेत्र के व्यापारी बिचौलिये बलराम परिहार पुत्र मंगाराम परिहार निवासी ग्राम बाजना द्वारा गाँव के 18 किसानों से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य की धान खरीदने के बाद भुगतान नहीं किया गया तथा गाँव से गायब हो जाने पर इसकी शिकायत ग्राम बाजना निवासी किसान गजेन्द्र सिंह पुत्र कमल सिंह तथा अन्य किसानों द्वारा पुलिस थाना बेलगढ़ा में की गई मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने व्यापारी बिचौलिये के खिलापफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है पिफलहाल बिचौलिया पफरार बताया जा रहा है। मामला जैसे ही सामने आया तो प्रदेश भर में हडकंप मच गया। अब व्यापारी बिचौलिये के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसकी चल.अचल सम्पत्ति से किसानों की भरपाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दिये गये हैं। बिचौलिए की संपत्ति से किसानों की राशि की भरपाई की जाएगी।