Top Stories

किसान आंदोलनः अमृतसर से 700 ट्रॉलियों में किसान दिल्ली आ रहे

दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन का आज 16वां दिन है। किसान नेता बूटा सिंह ने कहा कि कानून रद्द करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ, इसलिए जल्द ट्रेनें रोकने की तारीख का ऐलान करेंगे। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि खेती राज्यों का विषय है, तो केंद्र इस पर कानून कैसे ला सकता है। इस बीच किसान आंदोलन तेज हो रहा है। अमृतसर से किसान मजदूर संघर्ष समिति के किसान 700 ट्रैक्टर.ट्रॉलियों में दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। इधर किसानों की मांगों को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। मोदी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा है कि इसे जरूर सुनें।

Related Articles

Back to top button