Top Stories
सब्जियों पर एमएसपी लागू करने वाला पहला राज्य केरल
केरल। केरल सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी तय कने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यह व्यवस्था लागू हो गई है। सब्जियों का यह न्यूनतम या आधार मूल्य बैस प्राईज उत्पादन लागत से 20 फीसदी अधिक होगा।
गौरतलब है कि देशभर में किसान की उपज पर एमएसपी के निर्धारण को लेकर हंगामा मचा हुआ है। नए तीनों कषि बिल में सरकार ने एमएसपी का जिक्र नहीं किया है। इसी को लेकर देशभर के किसान आंदोलित है। आंदोलन कर रहे किसानों की प्रमुख मांग में यह मांग भी शामिल हैं कि नए कानूनों में एमएसपी का नियम भी शामिल किया जाए। लेकिन सरकार ने इस संबंध में कोई वादा नहीं किया। देश में अब तक किसी भी राज्य सरकार ने किसान की सब्जियों पर एमएसपी लागू करने की पहल नहीं की, लेकिन केरल एक माऋ ऐसा राज्य बना जिसने किसान की सब्जियों पर भी एमएसपी मिनिमम सपोर्ट प्राईज लागू कर दी है।