Madhy Pradesh

सीहोर के कांग्रेसियों का यह प्रयास असफल

सीहोर। नए कृषि कानूनों को लेकर पंजाब के किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। किसान दिल्ली में अपना डेरा जमाए हुए हैं। किसान लगातार 11 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि उनकी सरकार से बातचीत भी जारी है, जो अब तक सफल नहीं सकी। हालांकि किसानों के इस आंदोलन में देश के अन्य प्रदेशों के किसान सम्मिलित नहीं हो सके।
उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन में अन्य किसानों को जोडने के लिए कांग्रेसियों द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि कांग्रेसी स्वयं इस आंदोलन का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। हास्याप्रद बात यह है कि मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में कांग्रेस नेताओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सीहोर जिले के किसानों को भी इस आंदोलन में शामिल करने के लिए उकसाने वाली पोस्टें शेयर की जा रही है, बावजूद जिले के किसान इस आंदोलन का अभी तक हिस्सा नहीं बन सकें।

Related Articles

Back to top button