नाथ की चुप्पी से क्यों नाखुश है मुस्लिम कांग्रेस नेता
— बोले, विधायक मसूद और वानखेडे में ये अंतर क्यों
मध्यप्रदेश। बीते महीने भर में मध्यप्रदेश के दो कांग्रेस नेता की पुलिस से उलझन ने कांग्रेस में अंर्तकलह बढा दी है। यह अंर्तकलह की वजह कोई और नहीं बल्कि स्वयं पूर्व मुख्यमंऋी कमलनाथ बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का घटनाक्रम किसी से छिपा नहीं है। यह घटनाक्रम पूरे प्रदेश ही देश में भी चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि इस मामले में विधायक मसूद को अग्रिम जमानत भी मिल गई। जबकि दूसरे घटनाक्रम में आगर से कांग्रेस के नवनियुक्त विधायक विपिन वानखेडे का हैं। विधायक विपिन की थाने में पुलिस अफसरों से खींचतान व उसके बाद उन पर हुए दर्ज मामले ने भी खूब सर्खियां बटोरी। हालांकि प्रदेश में घटे इन दोनों ही मामलों के बाद अब मध्यप्रदेश के मुस्लिम कांग्रेस नेता नाखुश नजर आ रहे हैं। इनकी नाराजगी की वजह कोई ओर नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंऋी कमलनाथ है। कांग्रेस के मुस्लिम नेता अपनी नाराजगी को सोशल मीडिया पर जाहिर भी कर रहे हैं। इन दिनों मुस्लिम नेताओं के माध्यम से जो पोस्ट वायरल हो रही है उसमें बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंऋी कमलनाथ ने विधायक आरिफ मसूद को संकट की घडी में अकेला छोड दिया। उनकी तरफ से एक अदद बयान तक नहीं आ सका, जबकि आगर से नवनियुक्त कांग्रेस विधायक विपिन वानखेडे पर आई विपदा में पूर्व सीएम नाथ ने वानखेडे के समर्थन में बोलते हुए नाराजगी जताई। बस नाथ का यही दोनों विधायकों में दिखाया गया अंतर मुस्लिम नेताओं को रास नहीं आ रहा है।