Madhy Pradesh

आदेश : हर शिक्षक को देना होगी आनलाइन शिक्षा

 

मध्यप्रदेश। ग्वालियर कलेक्टर संजय कुमार ने न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक ली। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी समय में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परिक्षायें निर्धारित समय पर होगी। किन्तु कोविड-19 की गाईड लाईन के हिसाब से हमें अभी तक निर्धारित केन्द्रों में बढ़ौत्तरी करनी पड़ेगी। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि आगामी होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए अभी से केन्द्रों के स्थान एवं टीचर ड्यूटी लिस्ट तैयार कर लें जिससे समय सीमा में परीक्षा आने पर ड्यूटी लगाई जा सके।
कुमार ने कहा कि जिन बच्चों को ऑन लाईन पढ़ाया जा रहा है उन्हें विषयवार हर टीचर ऑनलाईन शिक्षा देगा, साथ ही जिन बच्चों की क्लासें स्कूलों में लग रही है उन्हें भी विषयवार टीचर पढ़ाई अनिवार्य रूप से करायें। इस संबंध में मुझे किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button