तो क्या आज खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन
दिल्ली। किसान कानून को लेकर जारी किसान आंदोलन का संभवत: आज समापन हो सकता है। आज सरकार और किसानों के बीच बातचीत होना है। केन्द्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरकार की ओर से पक्ष रखेंगे.
कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार छठे दिन जारी है. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान संगठनों ने डेरा जमाया हुआ है और सरकार से गुहार लगा रहे हैं. प्रदर्शन के बीच आज दोपहर तीन बजे किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत होनी है. उल्लेखनीय है कि राजनाथ सिंह की छवि किसान नेता की रही है और हर संगठनों में उनके प्रति एक सम्मान है, ऐसे मुश्किल समय में सरकार ने उनको ही मैदान में आगे किया है. राजनाथ के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
इन मांगों को लेकर अड़े हैं किसान
किसानों की ओर से लगातार कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है. दो महीने पंजाब में प्रदर्शनों के बाद किसानों ने दिल्ली का कूच किया. सभी किसान संगठनों की एक ही मांग है कि एमएसपी पर सरकार पुख्ता वादा करे और इसे कानून में शामिल करे. किसान संगठनों को डर है कि मंडी से बाहर आते ही एमएसपी पर असर पड़ेगा और धीरे-धीरे ये खत्म हो जाएगी.