COVID – 19 : मध्यप्रदेश में शुरू हुई कोरोना की दूसरी लहर
मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। कोरोना के मामलों में लगातार इजापफा हो रहा है; स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा- नवंबर के तीसरे सप्ताह में कोरोना संक्रमण के केस अचानक बढ़ गए। पहले और दूसरे सप्ताह में इसके संकेत मिलना शुरू हो गए थे, लेकिन इसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक दिन में 1500 से ज्यादा होने लगे तब यह स्पष्ट हो गया कि संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है। उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में यह आंकड़ा 1 हजार से नीचे था। ऐसे में अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। यही वजह है कि भोपाल, इंदौर सहित जिन जिलों में कोरोना केस बढ़े हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश के 60% पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं। लेकिन स्थिति बिगड़ती है तो उन्हें अस्पताल में इलाज उपलब्ध कराने की पूरी व्यवस्था है। स्वास्थ्य मंत्री कह तो रहे है कि कोरोना से निबटने की पूरी व्यवस्था है पर जिला मुख्यालय के अस्पतालों की हालत पहले से ही पतली है ऐसे में यदि कोरोना के मामलों में इजाफा होता है तो मरीज और उनके परिजनों के सामने मुश्किलें खडी हो सकती है;