अब कोरोना को हम हरा देंगे
दिल्ली। खतरनाक बीमारी कोरोना को काबू करने के लिए पूरी दुनिया भर वैज्ञानिक लगे हुए हैं। इस बीच एक अच्छी खबर आ रही है। आॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एड्रियन हिल ने दावा किया है कि अब जल्द ही हम कोरोना को हरा देंगे। प्रोफेसर हिल ने कहा कि हमने ट्रायल के दौरान जिन लोगों को वैक्सीन दी थी उन्हें अबतक अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी है. इसके लिए हमने वन डोज का तरीका अपनाया है. ये सब देखकर हम मुस्करा सकते हैं और साल के अंत तक जश्न मना सकते हैं.
एड्रियन हिल हां हम मुस्कुरा सकते हैं, हमने ट्रायल के दौरान जिन लोगों को वैक्सीन दी उन्हें अबतक अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी है. इसके लिए हमने वन डोज का तरीका अपनाया है. इसमें पहली वैक्सीन का आधा डोज दिया जाता है, इसके लगभग एक महीने बाद पूरा डोज दिया जाता है.इसका फायदा ये होगा कि हम ज्यादा लोगों को टीका लगा सकते हैं, मुझे लगता है ये सचमुच में अच्छी खबर है कि दुनिया में इस वक्त तीन कारगर वैक्सीन अंतिम चरण में हैं. इनमें एस्ट्राजेंका के अलावा मॉडर्ना और और फाइजर की वैक्सीन शामिल है.