COVID – 19 : दिल्ली में खतरनाक कोरोना का फिर कहर
दिल्ली। खतरनाक कोरोना का असर दिल्ली में थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के नए आंकड़ों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के 7,486 नए मामले सामने आए, जबकि 131 मरीजों के लिए कोरोना काल बना। एक दिन में कोविड-19 से मरने वालों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. दिल्ली में संक्रमित होने की दर 12.03 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 89 फीसदी है. वर्तमान में यहां कोरोना के 42,458 मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है.
मौत के मामले में तोडे रिकार्ड
दिल्ली कोविड—19 से एक दिन में मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है। 11 नवंबर को 85 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 131 मौतें दर्ज की गई हैं जो कि एक रिकॉर्ड है.
आईसीयू बेड बढाने की योजना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए अगले कुछ दिनों में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 660 से अधिक आईसीयू बेड जोड़े जाने की योजना है.