Madhy Pradesh

MADHYA PRADESH POLITICS : मध्यप्रदेश भाजपा की मजबूत जमीन बना मालवा

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस का करारी हार का सामना करना पडा है इससे प्रदेश कांग्रेस में बगावत के सुर भी सुनाई देने लगे है। ऐसे में वर्तमान मे नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का पद यदि छोडते हैं तो चंबल, रेवाचल या पिफर मालवा किस क्षेत्र को इसकी जिम्मेदारी मिलेगी यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि चंबल क्षेत्र में कांग्रेस के डेढ दर्जन विधायक अब भाजपा के हो गए है। ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कददावर नेता भी अब उनके पास नहीं है। ऐसे में चंबल क्षेत्र में कांग्रेस को फिर से खडा करने के लिए इस क्षेत्र को महत्व दिया जा सकता है, दूसरी तरपफ मालवा वर्तमान समय में भाजपा की मजबूत जमीन बन गया है। यदि इस क्षेत्र में कांग्रेस की जडे मजबूत करने के लिए इस क्षेत्र के नेता को भी मौका मिल सकता है पिफलहाल कांग्रेस में क्या बदलाव होंगे यह देखना काबिले गौर होगा।

Related Articles

Back to top button