MP BY ELECTION : सिंधिया खेमे में हलचल तेज, कुछ आगे तो कुछ पीछे समर्थक प्रत्याशी
मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश का यह उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रभावी है ही इसके लिए अलावा यह उपचुनाव कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वजूद वाला चुनाव है। मतगणना में बीजेपी उम्मीदवारों के आगे और पीछेरहने का सिलसिला जारी है। इसमें अधिकांश उम्मीदवार सिंधिया समर्थक है। इनमें से कुछ आगे तो कुछ पीछे चल रहे हैं, जिसकी वजह से सिंधिया खेमे में कापफी हलचल है। सबकी निगाह सिंधिया समर्थकों उम्मीदवारों के चुनाव परिणाम पर लगी हुई है।
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव की 20 सीटों में 13 पर भाजपा प्रत्याशी आगे हैं। 7 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। सबसे ज्यादा लीड शिवराज सरकार में मंत्री और बदनावर से उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव की है। उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार कमल सिंह पटेल से 8334 वोट ज्यादा मिलते दिख रहे हैं। पहले राउंड में लीड लेने में दूसरे नंबर पर सांवेर से तुलसी सिलावट हैं, वे कांग्रेस के प्रेमचंद गुडडू से 5668 वोट आगे चल रहे हैं।
सिंधिया समर्थक प्रत्याशी, जो अभी आगे चल रहे हैं
पिफलहाल सिंधिया समर्थक प्रत्याशी जो आगे चल रहे हैं उनमें राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव बदनावर, तुलसी सिलावट सांवेर, डॉ. प्रभुराम चौधरी सांची, इमरती देवी डबरा, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, मुन्नालाल गोयल ग्वालियर पूर्व, गोविंद सिंह राजपूत सुरखी, रणवीर जाटव गोहद, महेंद्र सिंह सिसौदिया बमोरी, जजपाल सिंह जज्जी अशोकनगर, बिजेंद्र सिंह यादव मुंगावली, मनोज चौधरी हाटपिपल्या, सुरेश धाकड़ पोहरी आगे चल रहे हैं।