बेहतर प्लानिंग से इकाई में तब्दील हुई बुराहनपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या
मध्यप्रदेश। कोरोना—19 के दौर में मध्यप्रदेश के लिए बुराहनपुर जिला रोल मॉडल के रूप में उभरा है, जहां कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या ईकाई में तब्दील होकर रह गई हैं, जबकि प्रदेश के कई जिलों में यह संख्या दहाई, सैकडा से लेकर हजार तक है। यहां यह उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के शुरुआती दौर में प्रदेश के बुराहनपुर में इस बीमारी ने तेजी से पैर पसारते थे। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बेहतर प्लानिंग के चलते अब इस बीमारी पर लगाम दी गई है। आज छह नवंबर की शाम छह बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार महज पूरे जिले में सात एक्टिव मरीज थे।
प्रदेश में कहां कितने एक्टिव मरीज
मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें तो इंदौर में सबसे अधिक एक्टिव मरीज हैं। आज छह नवंबर की शाम छह बजे तक 1823 मरीज थे, इसके बाद भोपाल में 1512, जबलपुर 551, ग्वालियर 362, खरगोन 96, सागर 183, उज्जैन 114, नरसिंहपुर 42, होशंगाबाद 56, मुरैना 102, शिवपुरी 111, धार 70, रीवा 205, बैतूल 159, शहडोल 65, रतलाम 145, नीमच 54, सतना 57, छिंदवाडा 64, विदिशा 104, बालाघाट 74, बडवानी 33, सीहोर 68, दमोह 97, मंदसौर 41, देवास 40, रायसेन 102, खण्डवा 25, कटनी 18, झाबुआ 82, राजगढ 112, अनूपपुर 88, छतरपुर 50, हरदा 86, सिदी 146, दतिया 48, सिंगरोली 84, शाजापुर 73, सियोनी 29, भिण्ड 52, श्यामपुर 66, अलीराजपुर 11, मण्डला 25, टीकमगढ 27, उमरिया 74, गुना 79, पन्ना 22, बुराहनपुर 7, डिंडोरी 57, अशोकनगर 48, आगर मालवा 9 और निवारी में 28 एक्टिव मरीज है।